इटावा में एसपी सिंह बघेल बोले- महाकुंभ पिकनिक स्पॉट नहीं है...जिनको ईश्वर में विश्वास, वही लोग जाए, UP बिहार के लोगों का अपमान कर रहे केजरीवाल
इटावा, अमृत विचार। इटावा में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता यूपी व बिहार के लोगों को अपमानित कर रहे हैं। इसे यूपी और बिहार के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने यह दावा भी किया मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव भाजपा ही जीतेगी। विपक्षी दल हारने के बाद ईवीएम को दोष देंगे।
यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में एसपी सिंह बघेल ने कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के संबंध में जिस तरह की बातें कर रहे हैं, वह इन लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा कि वोट इलेक्शन कमीशन द्वारा बनाए जाते हैं, वोट बनाने की एक प्रक्रिया है उसके तहत बनाए जाते हैं।
इस चुनाव में आप की सरकार जा रही है इसलिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। यूपी में मिल्कीपुर उप चुनाव पर उन्होने कहा कि मिल्कीपुर का चुनाव सेमीफाइनल नहीं मानना चाहिए। निश्चित ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाएं और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा की जीत होगी।
एसपी सिंह बघेल ने कहा कि महाकुंभ पिकनिक स्पॉट नहीं है, जिनको ईश्वर में विश्वास है वही लोग जाए। इसके साथ ही मैनेजमेंट के बच्चों को जाना चाहिए और यह देखना चाहिए कि कैसे उत्तर प्रदेश की सरकार करोड़ों लोगों का मैनेजमेंट करती है।
उन्होंने संभल में 1978 के दंगे की जांच के सवाल पर कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति में जांच रिपोर्ट में जो लीपा पोती की गई है उसके लिए अब जांच कराई जा रही है। आजाद समाज पार्टी के नेता चन्द्रशेखर के महाकुंभ पर पाप धोने संबंधी बयान पर उन्होने कहा कि जो लोग नास्तिक हैं, जिन लोगों की संस्कृति, धार्मिक, सामाजिक रीति रिवाजों में विश्वास नहीं है। वे लोग ऐसा कह सकते हैं। यह सनातनियों का घोर अपमान है जो लोग कुंभ में स्नान करने जा रहे हैं।
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने लायन सफारी का भ्रमण किया और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा के आवास पर गए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, भाजपा नेता शिवकिशोर धनगर मौजूद रहे।