Etawah News: नए साल 2025 में होंगे टाइगर के दीदार, तैयारी जारी, Safari Park आने वालों को ये भी दिया जाएगा

Etawah News: नए साल 2025 में होंगे टाइगर के दीदार, तैयारी जारी, Safari Park आने वालों को ये भी दिया जाएगा

इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी पार्क में अब टाइगर सफारी बनाने की प्रक्रिया भी चल पड़ी है और सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2025 में टाइगर के दीदार भी इटावा सफारी पार्क में कराए जा सकते हैं। अभी तक यहां आने वाली पर्यटकों को शेर, भालू, लैपर्ड, हिरण और एंटीलोप के दीदार कराई जा रहे हैं, अब उसमें टाइगर की बढ़ोतरी भी होने वाली है।

इटावा सफारी पार्क में बनाई गई सभी सफारियों को खोल दिया गया है और वहां पर्यटक वन्य जीवों का दीदार कर रहे है। शेर और लैपर्ड खुले में उछल कूद कर रहे हैं और पर्यटक बंद गाड़ियों में बैठकर उनका दीदार कर रहे हैं। सफारी को और विस्तार दिए जाने की कवायद चल रही है, इसके चलते अब सफारी में टाइगर सफारी बनाई जाने की तैयारी चल रही है और इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐ

सी संभावना है कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा और प्रक्रिया इसी तरह आगे बढ़ती रही तो नए साल 2025 में इटावा सफारी पार्क में आने वाले पर्यटकों को टाइगर के दीदार भी होने लगेंगे। हालांकि इटावा सफारी पार्क में टाइगर सफारी बनाए जाने की चर्चा एक दशक पहले चली थी लेकिन उसके बाद वह उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। बताया गया है कि अब एक बार फिर टाइगर सफारी खोले जाने की प्रक्रिया चल पड़ी है, फाइलें दौड़ने लगी हैं और केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण सीजेडए की टीम ने इस संबंध में निरीक्षण भी कर लिया है। 

इसके बाद अब टाइगर सफारी खोले जाने के मामले को आगे बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है। हालांकि इस संबंध में खामोशी के साथ कार्य किया जा रहा है। फाइ्रलें चल रही हैं, निरीक्षण हो रहे हैं और ऐसी संभावना है की नया साल टाइगर सफारी को लेकर अच्छी खबर लाने वाला होगा। इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर विनय सिंह का कहना है कि टाइगर सफारी की प्रक्रिया चल रही है।


इटावा सफारी पार्क में है यह सफारियां

- लायन सफारी

- लेपर्ड सफारी

- भालू सफारी

- हिरन सफारी

- एंटीलोप सफारी

न्यू ईयर पर बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या

छुट्टी और त्योहार के दिनों में आमतौर पर इटावा सफारी पार्क में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। इसे लेकर सफारी प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए जा रहे हैं। ऐसी संभावना है कि क्रिसमस के बाद से लेकर न्यू ईयर तक सफारी में आने वाली पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इसे ध्यान में रखकर सफारी प्रशासन ऐसे बंदोबस्त कर रहा है जिससे सफारी में आने वालों को कठिनाई न हो। न्यू ईयर पर सफारी आने वालों को न्यू ईयर ग्रीटिंग भी दिए जाएंगे।

आकर्षक बनाने की हो रही कोशिशें

इटावा सफारी पार्क का आकर्षण बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रही है ताकि और अधिक संख्या में पर्यटक यहां आ सकें। इसके लिए पिछले महीने ही लेपर्ड सफारी को खोला गया है और उछल कूद करते लेपर्ड दिखाई दे रहे हैं। अब अगले साल टाइगर सफारी बनी तो यह सफारी का लिए एक नया आकर्षण होगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर के कल्याणपुर में नगर निगम का चला बुलडोजर: फुटपाथ पर बनी अवैध दुकानों को हटाया, दुकानदारों ने किया विरोध