Pratapgarh News : जिला पंचायत की बैठक में हंगामा,सदस्य व प्रतिनिधि को पीटा

Pratapgarh News : जिला पंचायत की बैठक में हंगामा,सदस्य व प्रतिनिधि को पीटा

प्रतापगढ़ अमृत विचार : जिला पंचायत की बैठक में सभागार में जमकर हंगामा हुआ। बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य और एक सदस्य के प्रतिनिधि ने विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सुनवाई न होने पर प्रदर्शन करने लगे। यह बात अन्य सदस्यों को नागवार लगी और मारपीट शुरू हो गई। जिला।पंचायत सदस्य ने पांच नामजद सहित।15 आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दी है।

जिला पंचायत की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष माधुरी कुलदीप पटेल की अध्यक्षता में शुरू हुई। सदन की कार्रवाई चल रही थी कि बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज और मानधाता क्षेत्र की महिला जिला पंचायत सदस्य के पति राजेंद्र सरोज ने विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया। कहा कि कुछ ही सदस्यों के क्षेत्र में कार्य कराए जा रहे हैं और उनको टेंडर दिया जाता है, शेष सदस्यों के प्रस्तावों पर कोई विचार नहीं किया जाता है।मनमानी का आरोप लगाते हुए दोनों नेताओं ने बैठक कक्ष के बाहर धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसको लेकर बैठक में हिस्सा लेने आए अन्य सदस्यों से धरने पर बैठे सदस्य और प्रतिनिधि से कहा सुनी हो गई।

बात बढ़ने पर मारपीट और धक्का - मुक्की की नौबत आ गई। मौके पर तैनात पुलिस ने किसी तरह से बीच बचाव किया। जिला पंचायत सभागार के बाहर भी काफी देर तक सदस्यों के बीच कहासुनी और हाथापाई होती रही। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज ने नगर कोतवाली में पांच नामजद सहित 15 आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें-Pratapgarh News : भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 33 कार्यकर्ताओं ने ठोंकी दावेदारी