Sambhal : मस्जिद के गेट पर प्राचीन कुएं की खोदाई शुरू कराई, डीएम ने कहा-19 कूप और 68 तीर्थ में से 58 नंबर का है यह देव तीर्थ

Sambhal : मस्जिद के गेट पर प्राचीन कुएं की खोदाई शुरू कराई, डीएम ने कहा-19 कूप और 68 तीर्थ में से 58 नंबर का है यह देव तीर्थ

संभल, अमृत विचार। संभल शहर में जिला प्रशासन ने एक और कुएं (देव तीर्थ) की खुदाई का काम शुरू कराया है। यह कुआं कोतवाली के सामने मस्जिद के गेट पर स्थित है। डीएम का कहना रहा कि यह देवतीर्थ 58 नंबर का है। जिस पर अस्थाई कब्जा था।

शुक्रवार को संभल पहुंचे डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया ने एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा और ईओ नगर पालिका डॉ.मणिभूषण तिवारी के साथ कोतवाली के सामने मस्जिद के गेट पर प्राचीन कुएं का दौरा किया। डीएम ने हालात देखे तो कुएं में मलबा नजर आया। कुएं को पाट देने के साथ ही वहां अस्थाई कब्जा होने की बात सामने आई। डीएम के निर्देश पर नगर पालिका परिषद ने कुएं की खोदाई का काम शुरू करा दिया। डीएम ने कहा कि 19 कूप और 68 तीर्थ मिलाकर 87 देव तीर्थ बनते हैं। उसमें 58 नंबर का यह देव तीर्थ है। कोतवाली के सामने है। इसे अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ मिट्टी को भी निकलवा रहे हैं। इस पर अस्थाई कब्जा है। इस पर मलबा ज्यादा था तो मलबे को हटवाकर इसे खुलवाया जा रहा है। देर शाम तक नगर पालिका की टीम कुंए की खोदाई के काम में जुटी रही। जितना मलवा निकाला गया है उससे कुएं का जों स्वरूप सामने आ रहा है उससे लगता है कि कुंआ अति प्राचीन है।

ये भी पढ़ें - संभल हिंसा में पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले दो युवक गिरफ्तार