अमरोहा: डांटने से नाराज छात्र ने कक्षा में शिक्षक का सिर फोड़ा
कक्षा में शोर करने पर शिक्षक ने कक्षा 12 के छात्र को लगाई थी डांट
हसनपुर, अमृत विचार। शोर करने पर डांटने से नाराज कक्षा 12 के छात्र ने शिक्षक पर हमला कर दिया। हमले में शिक्षक बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घायल शिक्षक का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया है। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
मामला नगर के इंटर कॉलेज में शुक्रवार दोपहर का है। जीव विज्ञान विषय के शिक्षक 12 बी कक्षा में पढ़ा रहे थे। इस दौरान एक छात्र कक्षा में शोर कर रहा था। शिक्षक ने उसे डांट दिया। डांट छात्र को इतनी नागवार लगी कि वह अपनी सीट से उठा और कुर्सी उठाकर शिक्षक के सिर पर मार दी। शिक्षक का सिर फट गया। वह बुरी तरह लूहलुहान हो गए। कक्षा में अफरातफरी मच गई। शोर-शराबा सुनकर दूसरी कक्षाओं के शिक्षक भी मौके पर पहुंच गए और आरोपी छात्र की जमकर पिटाई की। घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उनके सिर में 8 टांके लगे हैं। फिलहाल छात्र को कुछ दिनों के लिए स्कूल से बाहर कर दिया गया है। अभी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल में शिक्षक की पिटाई का कोई मामला जानकारी में नहीं है। तहरीर मिलती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। छात्र के परिजनों को स्कूल की ओर से पूरे मामले की जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : ससुराल वालों ने महिला को खिलाया जहर, निजी अस्पताल में छोड़कर भागे