बदायूं : बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर रिपोर्ट दर्ज
7 नवंबर के बाद शुक्रवार को दोनों कर्मचारियों पर दर्ज हुई धोखाधड़ी की दूसरी रिपोर्ट
बदायूं, अमृत विचार। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक की कारगुजारी लगातार सामने आ रही हैं। नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ऐंठने के मामले सामने आ रहे हैं। 7 नवंबर 2024 को धोखाधड़ी के आरोपी में वरिष्ठ सहायक पर रिपोर्ट होने के बाद धोखाधड़ी के मामले में उसके और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव हथिनीभूड़ निवासी अजय राठौर पुत्र भगवंत ने एडेड विद्यालय में नौकरी लगवाने के नाम पर बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजीव शर्मा और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गोविंद पुत्र मेवाराम पर ढाई लाख रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लगातार शिकायत करने पर राजीव शर्मा ने अजय राठौर को 40 हजार रुपये ऑनलाइन और 1.20 लाख रुपये नगद दिए थे लेकिन बाकी के 80 हजार रुपये का धोखा दिया था। अब एक और मामला सामने आया है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा समरेर निवासी अरमान अली ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि राजीव शर्मा ने सहायता प्राप्त विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर नौकरी लगवाने के लिए उसने पांच लाख रुपये तय किए थे। तीन लोगों के सामने राजीव ने 4.50 लाख रुपये लिए। जिसके बाद नौकरी न लगने पर कई बार में 80 हजार रुपये वापस किए। शेष 3.70 लाख रुपये वापस नहीं किए। रुपये मांगने पर गाली-गलौज की और मारपीट पर उतारु हो गए। जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गोविंद ने भी साथ दिया। प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने वरिष्ठ सहायक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। आगे जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं : दिल्ली में रोडवेज बस से कुचलकर बिल्सी के छात्र की मौत