Kanpur में गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते युवक का VIDEO वायरल, बाइक पर स्टंट करते हुए दोनों ने बनाई रील
कानपुर, अमृत विचार। गैंगस्टर अजय ठाकुर की महिला मित्र के जन्मदिन पर कारों का काफिला और स्टंट की रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। ऐसा ही एक और रील सोशल मीडिया में शुक्रवार को वायरल हुई, जिसमें एक बाइक सवार युवक अपनी महिला मित्र के साथ रोमांस करता नजर आया। इस दौरान उसने हेलमेट भी नहीं पहना था। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो रील बैराज के बिठूर मार्ग की है। मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल ने नवाबगंज पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रील में बैराज के बिठूर मार्ग पर एक युवक गर्लफ्रेंड के साथ चलती हुई बाइक पर रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में युवक ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए हेलमेट भी नहीं पहना था।
वीडियो में नजर आने वाला युवक कल्याणपुर के आवास विकास-तीन आंबेडकरपुरम का रहने वाला है और बाइक भी उसी के नाम पर रजिस्टर्ड है। युवक की बाइक के 10 चालान हैं जिसमें नौ हेलमेट न लगाने पर काटे गये हैं।
प्रचलित वीडियो के आधार पर नवाबगंज पुलिस को बाइक नंबर के आधार पर जांचकर रील बनाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं।- दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी सेंट्रल
यह भी पढ़ें- Kanpur: इरफान सोलंकी मामले के मुख्य गवाह की मौत, हार्ट अटैक से गई जान, पूर्व सपा विधायक के खिलाफ दी थी गवाही