Lucknow News : विधि छात्रा का छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला शव

Lucknow News : विधि छात्रा का छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला शव

लखनऊ, अमृत विचार: एमिटी विश्वविद्यालय से विधि (पांच वर्ष) की पढ़ाई कर रही अक्षिता उपाध्याय (21) ने फंदे से लटककर जान दे दी। उसका शव विश्वविद्यालय परिसर स्थित छात्रावास के तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में लटका मिला। खुदकुशी के पहले अक्षिता ने अपने ब्वॉय फ्रेंड से मोबाइल पर बात की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए मोबाइल और एक रजिस्टर जब्त कर कमरा सील कर दिया है।

मूलत: मथुरा की रहने वाली अक्षिता उपाध्याय एमिटी विश्वविद्यालय से विधि (पांच वर्ष) की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह परिसर स्थित छात्रावास के चौथे ब्लॉक में कमरा नंबर 308 में सीमा और अलीशा खान के साथ रहती थी। शुक्रवार सुबह चीफ वार्डन प्रज्ञा मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी कि अक्षिता ने खुदकुशी कर ली है। चीफ वार्डन प्रज्ञा मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार सुबह आठ बजे अलीशा खान ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद अलीशा ने असिस्टेंट वार्डन दीप्ति मिश्रा को सूचना दी। दीप्ति सुरक्षाकर्मियों के साथ कमरे में पहुंची। अंदर जाकर देखा तो अक्षिता का शव पंखे से दुपट्टे के फंदे से लटका था। छात्रा के खुदकुशी की जानकारी मिलते ही एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह, एसओ चिनहट भरत पाठक समते कई उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाये गये। पुलिस ने परिजन को घटना के बारे में जानकारी दी।

ब्वॉय फ्रेंड से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम

पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में सामने आया कि देर रात को अक्षिता ब्वॉय फ्रेंड से काफी देर तक मोबाइल पर बात की। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई। जिस पर नाराज होकर अक्षिता ने खुदकुशी की है। पुलिस ने मोबाइल और एक रजिस्टर जब्त कर लिया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिजन जो प्रार्थना पत्र देंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-4 झुग्गी बस्ती में रहने वाले सनी (21) का शव राप्ती अपार्टमेंट के सामने गोमती नदी के पास जंगल में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर कुमार अवस्थी के मुताबिक मूलत: सीतापुर के लहरपुर अकवापुर निवासी सनी सेक्टर-4 स्थित झुग्गी बस्ती में रहता था। शुरूआती जांच में खुदकुशी का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजन के प्रार्थना पत्र के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : मुंह में कपड़ा ठूंस और हाथ-पांव बांधकर क्लीनिक कर्मी की गला दबाकर हत्या