नो हेलमेट-नो फ्यूल: कन्नौज में बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, पेट्रोल पंपों पर पुलिस रहेगी तैनात
कन्नौज, अमृत विचार। जिले के पेट्रोल पंपों पर अब दुपिहया वाहनों को बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। रविवार यानि कल से नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम लागू हो जाएगा। इसको लेकर डीएम ने अधिकारियों की बैठक कर कई निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में सड़क सुरक्षा को दुरुस्त बनाने के लिए अफसरों के अलावा पेट्रोल पंप के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौत व गंभीर चोटों को रोकने के लिये ठोस कदम उठाया गया है। जनपद में रविवार से सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नंही दिया जायेगा। इसके लिये सभी पेट्रोल पंप संचालक पंप परिसर में नो हेलमेट नो फ्यूल के बैनर/ होर्डिंग लगाएंगे। साथ ही कहा कि पेट्रोल पंप संचालक यह भी सुनिश्चित करेगें कि उनके यहां लगे सीसीटीवी कैमरे शुरू रहेंगे और किसी भी वाद व अपराध को रोकने में आसानी रहेगी।
उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को निर्देश दिये कि बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर अधिक से अधिक चालान किये जायें। शहर के पेट्रोल पंपों पर पुलिस ड्यूटी लगायी जाये, जिससे बिना हेलमेट के कोई दुपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न मिले। बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी इज्या तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव मिश्र उपस्थित रहे।