पुलिस ने नहीं किया इंतजाम, गजराज की रैली में लगा जाम
- नैनीताल रोड पर रैली तो रामपुर रोड पेड़ काटने की वजह से जाम - पूर्व में तैयारी न होने की वजह से राहगीरों को झेलनी पड़ी फजीहत
हल्द्वानी, अमृत विचार : भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट की रैली से शहरवासियों को फजीहत झेलनी पड़ी। पुलिस की पूर्व तैयारी न होने और सड़क पर रैली की वजह से जहां-तहां लोग जाम में फंस गए। गजराज भी उन्हीं लोगों से वोट मांग रहे थे, जिनको उन्होंने जाम में फंसा दिया था। वहीं दूसरी ओर रामपुर रोड पर बेवक्त पेड़ की कटाई से लंबा जाम लग गया।
आमतौर पर पुलिस शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से पहले रूट डायवर्जन जारी करती है, ताकि शहरवासियों को परेशानी न हो। हालांकि परेशानी शहरवासी ही उठाते हैं। बुधवार को भी शहरवासियों ने ही सड़क पर फजीहत झेली। यह फजीहत बाजार में भाजपा के मेयर प्रत्याशई की रैली की वजह से लोगों को उठानी पड़ी। रेली सड़क पर आई तो जाम लग गया और तब पुलिस को यातायात संभालने की याद आई। पुलिस को नैनीताल रोड पर जहां जाम दिखता, उसके आगे और पीछे से रूट डायवर्ट कर दिया जाता।
दूसरी रामपुर रोड चौड़ीकरण के बाद कत्था फैक्ट्री के पास वर्षों पुराने पीपल के पेड़ों को रास्ते में यूं ही छोड़ दिया गया। जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे थे। बुधवार को वन विभाग, पीडब्ल्यूडी व वन विकास निगम की टीम पेड़ों के कटान करने के लिए पहुंच गई। सुबह 10 बजे से शाम को तीन बजे तक पेड़ों का कटान व पातन होता रहा।
जिस कारण बार-बार वाहनों को रोकना पड़ा। वाहनों का दबाव इतना था कि कत्था फैक्ट्री से देवलचौड़ तक व रुद्रपुर की ओर समाज कल्याण निदेशालय के कट तक वाहनों की कतारें लग गई। इसके अलावा डा. सुशीला तिवारी अस्पताल के आगे हाईवे पर वाहन रेंगते रहे। एसपी यातायात डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि दिन के समय हल्के जाम की स्थिति रही। जगह-जगह पर पुलिस कर्मी तैनात थे। समय रहते यातायात व्यवस्था सुचारू हो गई थी।