हरदोई: एसएचओ साण्डी छोटेलाल को मिली हरपालपुर की जिम्मेदारी, एसपी ने 1 इंस्पेक्टर और 8 एसआई का किया तबादला

हरदोई: एसएचओ साण्डी छोटेलाल को मिली हरपालपुर की जिम्मेदारी, एसपी ने 1 इंस्पेक्टर और 8 एसआई का किया तबादला
demoa image

हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने हरपालपुर में तैनात रहे इंस्पेक्टर राजदेव मिश्रा के लाइन हाज़िर होने के बाद एसएचओ साण्डी छोटेलाल को हरपालपुर की ज़िम्मेदारी सौंपी है, वहीं पाली में तैनात एसएसआई वीर बहादुर सिंह अब साण्डी के एसएचओ बनाए गए हैं। इसी तरह एसपी ने एक इंस्पेक्टर और 8 एसआई को इधर से उधर तैनात किया है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने साण्डी में तैनात एसएचओ इंस्पेक्टर छोटेलाल को हरपालपुर का एसएचओ बनाया है। पाली थाने में तैनात एसएसआई एसआई वीर बहादुर सिंह को साण्डी की कमान सौंपी है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई इरफान अहमद को कोतवाली शहर की जेल पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

वहीं पुलिस लाइन में तैनात एसआई अतुल  शर्मा को पाली, एसआई जुनैद खां को हरपालपुर, एसआई मान सिंह को पाली, एसआई विनोद कुमार शर्मा को एसएसआई हरपालपुर, पाली में तैनात एसआई सुशील कुमार त्रिपाठी को अतरौली और पचदेवरा थाने में तैनात एसआई कुंवर सिंह को सण्डीला कोतवाली में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें:-Tirupati Temple : तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत

ताजा समाचार