लखनऊ होटल हत्याकांड: बदर दिखे तो इन नंबरों पर दें सूचना, मिलेगा इनाम, पुलिस ने जारी किया पोस्टर

लखनऊ होटल हत्याकांड: बदर दिखे तो इन नंबरों पर दें सूचना, मिलेगा इनाम, पुलिस ने जारी किया पोस्टर

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के चारबाग में रेवड़ी गली स्थित होटल शरनजीत में पत्नी और चार बेटियों की हत्या में शामिल मो. बदर का पुलिस 7 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। नाका पुलिस ने बुधवार को बदर की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कर जनता से मदद मांगी है। बदर की सूचना देने वाले को पुलिस इनाम भी देगी। साथ ही उसकी सूचना भी गोपनीय रखेगी। 

वहीं, कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल करने के बाद पुलिस की एक टीम ने बुधवार को आगरा जिले के ट्रांस यमुना थाने में तामील करा दिया है। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि आशंका है कि बदर ने भेष न बदल लिया होगा। इसी लिए दो तस्वीरें वायरल की गई है। एक तस्वीर में उसकी दाढ़ी है, दूसरी तस्वीर बिना दाढ़ी के है। एक में हल्की दाढ़ी और मूछें हैं दूसरे में बिना मूछों वाली हैं। 

डीसीपी ने बताया कि बदर की तलाश में पुलिस टीमें लखनऊ, फिरोजाबाद, आगरा, कानपुर, दिल्ली व बदांयू समेत अन्य शहरों में दबिश दे रही हैं। इसके साथ ही जल्द ही पुलिस आरोपी बदर पर इनाम भी घोषित करने की तैयारी में है। इसके लिए पुलिस ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है।

बदर दिखे तो इन नंबरों पर दें सूचना, मिलेगा इनाम :

एडीसीपी मध्य: 9454401087
एसीपी कैसरबाग: 9454401497
इंस्पेक्टर नाका: 9454403867)

ये है मामला :

31 दिसंबर की देर रात शरनजीत होटल में बदर ने बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी और चार बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। तीन बेटियों की हाथ की नस भी काटी थी। वारदात के बाद अरशद ने एक वीडियो जारी किया था। उसमें पड़ोसी को पांचों हत्यारों का जिम्मेदार ठहराया था। हत्याकांड के बाद अरशद का पिता बदर भाग निकला था।

यह भी पढ़ें:-Tirupati Temple : तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत

 

ताजा समाचार