Ayodhya News : मांगों को लेकर अनशन, किया धरना-प्रदर्शन   

Ayodhya News : मांगों को लेकर अनशन, किया धरना-प्रदर्शन   

अयोध्या, अमृत विचार : सदर तहसील के गांव भिटौरा के मजरे भैसोलिया में काली चौरा के लिए आरक्षित जमीन पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए अनुमति की मांग को लेकर तिकोनिया पार्क में डॉ. आंबेडकर युवा संगठन के बैनर तले लोगों ने सोमवार को अनशन शुरू किया है। वहीं सोहावल तहसील के ड्योढ़ी बाजार स्थित एक गैर समुदाय के धर्म स्थल को लेकर चल रहे पुराने विवाद में विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने गाँधी पार्क में प्रदर्शन किया।

 डॉ. आंबेडकर युवा सगठन के संस्थापक डॉ. निर्मल बौद्ध ने बताया कि भिटौरा के मजरे भैसोलिया गांव में केवल अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं। काली थान के लिए आरक्षित जमीन के एक हिस्से में काली चौरा बना है। पूर्वी हिस्से की जमीन खाली है। संगठन और ग्रामीणों की ओर से काफी दिनों से शिवचरन के घर के बगल स्थित आरक्षित खाली जमीन पर बाबा साहब की मूर्ति स्थापित करने के लिए अनुमति मांगी जा रही है अनुमति न मिलने पर अनशन शुरू करना पड़ा। इस दौरान राजदेव, परशुराम, छोटेलाल, क्रांती, कन्यावती, मीरा, आरती, पुष्पा, कमलेश देवी समेत अन्य मौजूद रहे।  

गाँधी पार्क में प्रदर्शन करने पहुंचे विहिप-बजरंगदल पदाधिकारियों का आरोप था कि रौनाही-ड्योढ़ी मार्ग के चौड़ीकरण में राजस्व और लोक निर्माण विभाग की ओर से अवैध कब्जों को हटवाया गया। अतिक्रमण के दायरे स्थित गैर समुदाय के धर्म स्थल को छोड़ सड़क को टेढ़ा कर दिया गया। पूर्व में की गई शिकायत पर 29 जून को संबंधित विभागों की ओर से संयुक्त रूप से आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह में अवैध अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसील सदर के नायब तहसीलदार इंदुभूषण को सौंपा। प्रदर्शन में लाल जी शर्मा, उदयभान, जितेंद्र, अलोक, जनार्दन, शशि पाठक, राजेश मानव, राम जियावन, सूर्यकान्त, शैलेंद्र, राम अभिलाक समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : फील्ड ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी ऋतु पाठक