अयोध्या: गांव-गांव से यात्रियों को महाकुंभ पहुंचाएंगी रोडवेज की बसें

पहली बार वीएलटी सिस्टम से लैस होंगी बसें, ऐप पर ऑनलाइन ले सकेंगे बसों की लोकेशन

अयोध्या: गांव-गांव से यात्रियों को महाकुंभ पहुंचाएंगी रोडवेज की बसें

अयोध्या, अमृत विचार। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की मांग पर परिवहन निगम की बसें उनके गांव पहुंचेगी। इसके लिए अयोध्या डिपो में आकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को सूचना देनी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

महाकुंभ् 2025 में जाने वाले यात्रियों को रोडवेज की बसें उनके गांव पहुंचेगी। इसके लिए गांव के प्रधान या अन्य जनप्रतिनिधि को अयोध्या डिपो में आकर एआरएम को सूचना देनी होगी। गांव पहुंचने वाली बसें उन्हें प्रयागराज व वापस गांव पहुंचाएंगी। इसके अलावा पहली बार 265 बसों को वीएलटी सिस्टम से लैस किया जा रहा है। कोई भी यात्री ऐप के माध्यम से बसों की मौजूदा स्थिति को भी जान सकेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन निगम ने मास्टर प्लान तैयार किया है। अयोध्या रोडवेज के आरएम विमल राजन ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सूचना पर बसें गांवों में पहुंच जाएगी। बताया कि महाकुंभ व अयोध्या के दो प्रांतीय मेले को लेकर बाहर से 175 बसें मंगाई गई हैं। जनपद की भी 35 बस लगाई गई हैं।

इसके अलावा देवीपाटन मंडल की 200 से भी अधिक बसें अयोध्या होकर प्रयागराज आएंगी व जाएंगी। इसके लिए अयोध्या में अस्थायी बस स्टेशन बनाया गया है, जहां से 12 जनवरी से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। बताया कि प्रत्येक बसों पर दो-दो चालक व कंडक्टर भी रहेंगे ताकि संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। जिला मुख्यालय से लगातार इसकी मॉनिटरिंग होती रहेगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन