लखीमपुर खीरी: गौशालाएं देखने पहुंचे बीडीओ के निर्देश-ठंड से पशुओं को बचाएं

लखीमपुर खीरी: गौशालाएं देखने पहुंचे बीडीओ के निर्देश-ठंड से पशुओं को बचाएं

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बीडीओ पसगवां मोहित कौशिक ने सोमवार को विकासखंड की कई गौशालाओं का निरीक्षण किया। चारा, पानी आदि की व्यवस्थाएं देखीं। पशुओं को ठंड से बचाने के इंतजाम और उनकी समुचित देखभाल करने के निर्देश दिए।

इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड को देखते हुए बीडीओ मोहित कौशिक ने विकास क्षेत्र की बाईकुआं, ढखौरा, अब्बासपुर समेत 13 गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कई पशु बीमार मिले। उन्होंने पशु चिकित्सक राहुल कुमार को बुलाकर अपने सामने उनका उपचार काराया। ग्राम प्रधान और सचिवों से कहा कि गौशाला में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि ठंड से पशुओं को बचाने के समुचित उपाय किए जाएं। टिन शेट के आसपास तिरपाल लगाया जाए और 24 घंटे अलाव की व्यवस्था की जाए। गोवंश के नीचे गन्ने की पत्ती डालें। पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था की जाए। उसमें कैल्शियम सप्लीमेंट भी अनिवार्य रूप से मिलाई जाए। चोकर प्रतिदिन मात्रा के हिसाब से दिया जाए। निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: अवैध निर्माण रुकवाने गए लेखपाल को धमकाया, रिपोर्ट दर्ज