मिशन शक्ति: एक दिन की प्रधानाचार्य बनी कक्षा 12 की छात्रा प्रिया, छात्राओं को ये दिए निर्देश
कक्षा कक्षों और लिपिक कार्यालय का निरीक्षण कर परखा कामकाज
बेलरायां, अमृत विचार। कॉलेज की आंतरिक व्यवस्था के लिए शुक्रवार को कस्बे में स्थित गांधी इंटर कॉलेज की विज्ञान वर्म की कक्षा 12 छात्रा कुमारी प्रिया को एक दिन का कॉलेज का प्रधानाचार्य बनाया गया। पूरे दिन छात्रा की देखरेख में कक्षाएं संचालित हुईं। छात्रा ने कक्षा कक्षों में जाकर शिक्षण व्यवस्था देखी और लिपिक कार्यालय का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं समझी।
छात्रा ने प्रधानाचार्य के तौर पर छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से और समय से विद्यालय पहुंचने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों को खुद स्वच्छ रहकर विद्यालय को भी स्वच्छ बनाने की अपील की। के लिए कहा। शुक्रवार को पूरे दिन अध्यापन कार्य सहित सभी व्यवस्थाएं नई प्रधानाचार्य की देखरेख में संपन्न हुई। सभी कक्षाएं सुव्यवस्थित चली। इसके अलावा कमजोर बच्चों के लिए विद्यालय द्वारा पहले से चलाई जा रही अतिरिक्त कक्षाओं के फलस्वरूप जिन कमजोर छात्र-छात्राओं में शैक्षिक परिवर्तन आया है। उन सभी बच्चों को विद्यालय के प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल व एक दिन की प्रधानाचार्य बनी छात्रा कुमारी प्रिया ने पुरस्कृत किया। छात्रा ने लिपिक कक्ष में जाकर लिपिक विनीत मिश्रा से भी जानकारी हासिल की। पूर्व प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह के स्वर्गवास पर सभी शिक्षकों, विद्यालय स्टॉफ और छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर शोक जताया। बच्चों को उनकी कृतियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रमों में प्रधानाचार्य अजय कुमार गुप्ता समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : सिंगाही और तिकुनिया क्षेत्र में बेखौफ माफिया खुलेआम कर रहे खनन