लखीमपुर खीरी: मंडी के पल्लेदार ही निकले लुटेरे, अदरक व्यापारी के मुनीम से लूटे थे 3.89 लाख
सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों तक पहुंची पुलिस, मारुती वैन, 2.72 लाख की नकदी बरामद
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर लखनऊ के अदरक व्यापारी के मुनीम से 3.89 लाख रुपये की लूट का शनिवार को खुलासा करते हुए सदर कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2,72,700 रुपये की नकदी और घटना में इस्तेमाल वैन बरामद की गई है। पकड़े गए बदमाशों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।
दरअसल कि लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के मोहल्ला ठाकुरगंज निवासी अर्शलान अदरक व्यापारी का बकाया भुगतान लेने गुरुवार को शहर की राजापुर मंडी समिति आया था। उसने दो व्यापारियों से 3.89 लाख रुपये वसूल किए और ई-रिक्शा पर सवार होकर लखनऊ जाने के लिए एलआरपी चौराहा जा रहा था। दोपहर करीब एक बजे ओवरब्रिज पर उतरते समय सामने से आ रही मारुती वैन ने ई-रिक्शा रोक लिया और उसमें सवार बदमाश ने तमंचे के बल पर रुपये से भरा थैला लूटकर बहराइच की तरफ भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी ने सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर खुलासे में लगाया था। सदर कोतवाल अंबर सिंह के नेतृत्व में लगी टीमों ने फुटेज के आधार पर जब जांच की तो कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई। इससे पुलिस के हाथ बदमाशों तक पहुंच गए। टीमों ने घटना में शामिल मारुती वैन को बरामद कर घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से राजाजीपुरम निवासी अंकित गौतम, राजापुर निवासी आकाश वर्मा, शादाब उर्फ पोलियो पक्का, थाना खीरी के पक्का तालाब निवासी मिथुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि खत्री टोला खीरी टाउन निवासी मुन्ना उर्फ हनी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। टीमें मुन्ना की तलाश कर रही हैं। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई मारुति वैन व लूटे गए रुपये में से दो लाख 72 हजार 700 रुपये बरामद किए हैं। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी राजापुर मंडी में पल्लेदारी करते थे। इस दौरान वह अदरक व्यापारी से लेनदेन पर भी अपनी निगाह बनाए थे।
गिरफ्तार आरोपियों का है आपराधिक इतिहास
शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अंकित गौतम के खिलाफ कोतवाली सदर में पांच, आकाश वर्मा के खिलाफ कोतवाली सदर में दो, शादाब उर्फ पोलियो के खिलाफ एक, मिथुन सिंह के खिलाफ कोतवाली सदर में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: चारा लेने गई महिला पर तेंदुआ ने किया हमला, गांव में दहशत