कासगंज: एसबीआई के क्रेडिट मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान, बैंक अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप
दो साल पहले हुई थी शादी, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
कासगंज, अमृत विचार। शहर के आवास विकास कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर रह रहे एसबीआई के क्रेडिट मैनेजर ने सुसाइड कर लिया। सोमवार की सुबह फंदे पर लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मैनेजर की पत्नी और परिजन भी पहुंच गए। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी ने बैक के उच्चधिकारियों पर काम का दबाब और छुट्टी न देने और समेत प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
दिल्ली के रोहिणी निवासी 32 वर्षीय आकाश पुत्र जितेंद्र सिंह मानपुर नगरिया में एसबीआई बैंक में क्रेडिट मैनेजर के पद पर तैनात थे। दो वर्ष से आवास विकास कॉलोनी में अजीत सिंह के मकान में किराए पर रहते थे। मकान में उनकी पत्नी भावना और बेटी मिस्टी रहती थी। शुक्रवार को उनकी पत्नी अपने घर चली गई थीं। रविवार को वह ड्यूटी करके मकान पर देर से पहुंचे। सुबह आठ बजे उनकी पत्नी भावना ने आकाश के फोन पर कॉल किया तो फोन नहीं उठा। फोन न उठने के बाद उन्होंने मकान मालिक के फोन पर जानकारी करने का प्रयास किया। मकान मालिक ने आकाश का कमरा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कमरा नहीं खोला। बाद में उन्होंने खिड़की में झांक कर देखा तो आकाश फंदे पर झूल रहे थे। इसकी जानकारी आकाश की पत्नी और परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर आ गए। पत्नी भावना ने बताया कि उनके पति एसबीआई बैंक मानपुर नगरिया में फील्ड ऑफिसर पद पर तैनात थे। सन 2024 जुलाई में कासगंज ट्रांसफर हुआ था। बैंक के काम का प्रेशर रहता था। रविवार की भी छुट्टी नहीं देते थे। 25 दिसंबर को भी बैंक वालों ने बुलाया था। इसी बात को लेकर वह डिप्रेशन में रहा करते थे। आकाश के पिता देहरादून में सीआरपीएफ दरोगा के पद पर तैनात है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दो वर्ष पूर्व हुई थी आकाश की शादी
क्रेडिट बैंक मैनेजर आकाश की शादी दो वर्ष पूर्व भावना नाम की युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी एक वर्ष की मिस्टी है। बेटी और पत्नी के साथ आकाश किराए के मकान में रहते थे। सुबह को बैंक जाते थे। आकाश के द्वारा सुसाइड किए जाने के बाद पत्नी भावना का रो रोकर बुरा हाल है।
फॉरेंसिट टीम ने किए साक्ष्य एकत्रित
एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर फोरेंसिक टीम आवास विकास कॉलोनी में पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल से फोटो ग्राफी और साक्ष्यों को एकत्रित किया है। फोरेंसिक टीम ने बताया कि साक्ष्यों को एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
जानिए क्या बोली पुलिस
सीओ सदर आंचल सिंह चौहान ने बताया कि बैंक मैनेजर द्वारा सुसाइड किए जाने की खबर सदर कोतवाली पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - कासगंज: 37.74 लाख रुपये से होगा तीर्थनगरी में अंत्येष्टि स्थल का सौंदर्यीकरण