बनभूलपुरा का अरमान असली तस्कर, पुलिस ने पकड़ा पैडलर
- एक बार फिर असली तस्कर का नाम ही पुलिस के हाथ लगा - गिरफ्त में आए आरोपी से पुलिस को मिली 7.04 ग्राम स्मैक
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस के हाथ असली तस्करों तक नहीं पहुंच पा रहे। एक बार फिर पुलिस के हत्थे सिर्फ पैडलर चढ़ा और पुलिस को सिर्फ असली तस्कर का नाम मिला। पैडलर के पास से पुलिस ने 7.04 ग्राम स्मैक बरामद की है।
बनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक एसआई अनिल कुमार, कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा और दिलशाद अहमद गश्त पर थे। जब पुलिस टीम गौला बाईपास रोड पर इस्लाम चाय वाले की झोपड़ी के पास पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम आदिल कुरैशी पुत्र शमशुद्दीन कुरैशी निवासी लाइन नंबर 12 मीट मार्केट बनभूलपुरा बताया। उसके पास से 7.04 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आदिल ने बताया कि बरामद स्मैक वह मोहम्मदी चौक के पास रहने वाले सलमान उर्फ अरमान से खरीदकर लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।