कानपुर दक्षिण क्षेत्र में आज शाम से जलापूर्ति: 25 मोहल्लों में दो दिन से पानी का संकट
कानपुर, अमृत विचार। गुजैनी वाटर वर्क्स से रविवार को भी दक्षिण क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हुई। चार जनवरी से प्लांट बंद है। इसके चलते बर्रा, रतनलालनगर, दबौली, गुजैनी सहित 25 मोहल्लों में जल आपूर्ति ठप है। जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके त्रिपाठी के मुताबिक मुख्य पाइप लाइन में हुये लीकेज की मरम्मत का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। सोमवार शाम से आपूर्ति सुचारू हो जायेगी।
गुजैनी स्थित 28.50 एमएलडी क्षमता के वाटर वर्क्स से विभिन्न क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति होती है। वाटर वर्क्स की मुख्य पाइपलाइन (1100 मिलीमीटर व्यास) में बर्रा-सात बाईपास के किनारे सर्विस रोड, न्यू एलआईजी तथा गुरु कृपा एल्युमिनियम एंड ग्लास हाउस के पास लीकेज हैं। इससे तीनों जगह रोज लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा था।
जलकल विभाग जोन-5 के अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार यादव के अनुसार तीनों लीकेजों की मरम्मत के लिए चार जनवरी से छह जनवरी सुबह तक गुजैनी वाटर वर्क्स बंद किया गया। इससे बर्रा-1 से 7, रतनलालनगर, दबौली, गुजैनी, साकेतनगर, भूत बंगला बर्रा-2, उस्मानपुर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति प्रभावित रही।
ये भी पढ़ें- पांच स्पेशल ट्रेनें बनी पैसेंजर, नंबर से हटा शून्य: कानपुर सेंट्रल से फर्रुखाबाद के बीच चलेगी