साहब! फैक्ट्री नहीं लगाने दे रहे गुंडे और दबंग; कानपुर में उद्यमी ने उद्योगबंधु की बैठक में उठाया मुद्दा, तत्काल निरीक्षण के आदेश

साहब! फैक्ट्री नहीं लगाने दे रहे गुंडे और दबंग; कानपुर में उद्यमी ने उद्योगबंधु की बैठक में उठाया मुद्दा, तत्काल निरीक्षण के आदेश

कानपुर, अमृत विचार। व्यापारियों के एक समारोह में रविवार को शहर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कह गए थे कि प्रदेश में व्यापारी भय मुक्त है। कोई धमकाना तो दूर, आंखें भी नहीं तरेर सकता। इसके बाद सोमवार को जिला उद्योगबंधु की बैठक में एक उद्यमी ने शिकायत की कि गुंडे फैक्ट्री नहीं लगाने दे रहे हैं। इस पर तत्काल जिलाधिकारी ने एसडीएम और एसीपी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। 

उद्यमियों ने बैठक में उद्योगों से संबंधित समस्याएं बताईं। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, जल भराव, अतिक्रमण की शिकायत भी की। औद्योगिक इकाई के निर्माण पर बाधा को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। तुरंत उद्यमियों की ओर से बताए गए क्षेत्र में निरीक्षण के आदेश दिए गए।  

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला उद्योगबंधु की बैठक हुई। बैठक में उद्यमी अमित पुष्कर ग्राम मऊनखत पोस्ट बीबीपुर घाटमपुर ने बताया कि यूपी इन्वेस्ट की एनएलएस की योजना के तहत उनकी इकाई निर्माणाधीन है। क्षेत्रीय दबंगों एवं गुंडों की ओर से इकाई निर्माण में बाधा पहुंचाई जा रही है। इसलिए काम बाधित है। 

इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी घाटमपुर एवं सहायक पुलिस आयुक्त के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आईआईए की ओर से मेसर्स पीएम फ्लैक्स पैक, पनकी साइड -5 उधोग परिसर को जाने वाली निर्माणाधीन इंटरलाकिंग कार्य ठीक से न कराए जाने की शिकायत की गई। 

मेसर्स मिश्रा इण्डस्ट्रीज की ओर से बताया गया कि पनकी साइट-3 स्थित  क्षेत्र में जल की निकासी के लिए बनायी गई पुलिया सकरी एवं क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे जलभराव है। दादा नगर से लेकर पनकी साइट-1,2,3 के कुछ स्थानों पर कबाड़ियां की ओर से अवैध कब्जे की भी शिकायत की गई।

बैठक में मोहित गुप्ता की ओर से कहा गया कि ग्राम महाराजपुर तहसील बिल्हौर में स्थित भूमि के अभिलेखों में अभी तक कम्पनी के पूर्व निदेशक डीएन गुप्ता का नाम दर्ज है, जबकि उनकी मृत्यु वर्ष 2002 में ही हो गई थी। कंपनी के अभिलेखों में नाम परिवर्तन करने के लिए विभाग से अनुरोध किया गया था। जिस पर जिलाधिकारी की ओर से तहसीलदार बिल्हौर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

अधिकारी नहीं दे पाए जवाब

फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल की ओर से फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र की मुख्य सड़क को सीएम ग्रिड योजना में शामिल न करने का कारण पूछा गया। जिस पर नगर निगम के अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए। इस पर जिलाधिकारी की ओर से अपर नगर आयुक्त को पत्र लिख कर कारण स्पष्ट करने का निर्देश दिए गए। 

अग्निकांड पीड़ितों को जल्द मिलेगी सब्सिडी

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने पिछले वर्ष कोपरगंज मे अग्निकांड पीड़ितों को ओडीओपी के तहत मिले लोन पर अभी तक अधिकतर को सब्सिडी न मिलने का मामला जिलाधिकारी के समक्ष उठाया। जिस पर उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने जल्द ही सब्सिडी देने का आश्वासन दिया। यह भी कहा कि पिछले वर्ष हुए अग्निकांड में टावर में ट्रांसफार्मर टेढ़ा हो गया था उसे बदला जाय। साथ में संगठन के उपाध्यक्ष मनीष वंसदानी व शेषनारायन त्रिवेदी आदि थे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हैलट में आएगी डीएसए मशीन; ब्रेन स्ट्रोक व ह्रदय की रक्त वाहिकाओं में रूकावट का लगाएगी पता, गंभीर मरीजों की बचाएगी जान