कानपुर में पत्नी को अपना ही हक मांगना पड़ा भारी: कचहरी परिसर में पैरवी करने गई पत्नी को दिया तलाक, युवक बोला- एक रुपये नहीं देंगे
कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां हक पाने के लिए पैरवी करने कचहरी पहुंची महिला को पति ने परिसर में ही तीन तलाक दे दिया। आरोप है, कि पति ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उसे एक रुपये नहीं देंगे। इस पर पत्नी ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु की है।
रायपुरवा के सकेरा स्टेट निवासी मंतशा सिद्दीकी का निकाह कमरूल हक सिद्दीकी से हुआ था। मंतशा ने रिपोर्ट में बताया कि ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जबरन रोकना, सार्वजनिक अपमान, जान से मारने की धमकी व दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा का मुकदमा विचाराधीन है। पीड़िता के अनुसार हाईकोर्ट ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।
इसके बाद अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन ने पति व ससुराल वालों पर 4.25 लाख रुपये का फाइन लगा दिया। दोनों मुकदमों में छह नवंबर को तारीख थी। जब वो दोनों मामलों में पैरवी करने कचहरी पहुंची तो परिसर में पति कमरूल हक सिद्दीकी मिल गया। कहा कि मैं हस्तलिखित शरियत को ही मानता हूं। बाहर मिलो, जान से मार देंगे। इस संबंध में इंस्पेक्टर कोतवाली संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur में 25000 का इनामी गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ में पैर पर गोली लगने से हुआ घायल, आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमें