Kanpur Weather Today: बादलों और कोहरे की चादर में छिपा सूरज...शीतलहर से ठिठुरा शहर, दिन में छाया अंधेरा
On
कानपुर, अमृत विचार। शहर में सर्दी का सितम जारी है। सोमवार को बादलों और कोहरे के कारण सूरज के दर्शन नहीं हुए। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री नीचे गिरकर 14.2 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। कोल्ड डे के चलते ठिठुरन बनी रही।
मौसम विभाग अभी अगले पांच दिन इसी तरह कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जता रहा है। धुंध और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि वातावरण में धुंध और बादलों की पर्त छाते की तरह बन गई है।
इससे वातावरण में आ रही समुद्री नमी वाली हवाएं ऊपर नहीं उठ पा रही हैं और धूप नीचे नहीं आ रही है। शहर में सुबह से ही बादलों के बीच घने कोहरे की चादर तन गई। दृश्यता कम होने से सड़कों और पार्कों में सन्नाटा पसरा रहा।