कानपुर में सर्दी का सितम शुरू: अर्मापुर में अंगीठी तापते समय महिला की जलकर मौत, युवक और वृद्ध ने भी तोड़ा दम

कानपुर में सर्दी का सितम शुरू: अर्मापुर में अंगीठी तापते समय महिला की जलकर मौत, युवक और वृद्ध ने भी तोड़ा दम

कानपुर, अमृत विचार। सर्दी का सितम शुरू हो गया। ऐसे में भीषण गलन में जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। कमिश्नरेट के पनकी, नवाबगंज और अर्मापुर थानाक्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाएं हुईं। इसमें अर्मापुर में अंगीठी तापते हुए महिला धू-धूकर जल गई। वहीं युवक और वृद्ध की ठंड लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। 

पनकी थानाक्षेत्र में किराए पर रहने वाला जिला उन्नाव के असोहा निवासी ई-रिक्शा चालक 62 वर्षीय राजेंद्र श्रीवास्तव की रविवार देर शाम एलएमएल चौराहे पर सर्दी लगने से हालत बिगड़ गई। इस वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। इसी प्रकार नवाबगंज थानाक्षेत्र के ज्योरा निवासी 30 वर्षीय अजय कश्यप की सोमवार दोपहर सरयू नारायण बाल विद्यालय के पास उसकी हालत बिगड़ गए। वह सड़क पर चलते-चलते अचेत हो गया। जब तक परिजन अस्पताल ले जाते तब तक उसकी सांस थम गई।

इसी प्रकार अर्मापुर थानाक्षेत्र में सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली 65 वर्षीय लीलावती रविवार रात अंगीठी ताप रही थी। इस दौरान घर पर पति कन्हैया, बेटा संतोष और नाती राहुल मौजूद थे। उन लोगों ने बताया कि सर्दी ज्यादा होने के कारण वह आग ताप रही थी, इसी दौरान शॉल अंगीठी में छू गया। जिससे वह धू-धूकर जलने लगी। वह लोग जब तक आग बुझाते वह जल गई थी। आनन-फानन उन्हें उर्सला ले जाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।