UP News: कोहरे के चलते 12 ट्रेनें 10 जनवरी तक रद्द, हवाई यातायात भी प्रभावित

UP News: कोहरे के चलते 12 ट्रेनें 10 जनवरी तक रद्द, हवाई यातायात भी प्रभावित

लखनऊ, अमृत विचार। कोहरे और ठंड के कारण लगातार दूसरे दिन सड़क, ट्रेन और हवाई यातायात प्रभावित रहा। इस कारण 12 पैसेंजर ट्रेनें 6 जनवरी से 10 जनवरी तक निरस्त कर दी गईं हैं। चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमानों को रद करना पड़ा जबकि 12 का संचालन देरी से हुआ। एक विमान को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चले। बसें भी देरी से चलीं।

दम्माम से तड़के 5:30 बजे पहुंचने वाला फ्लाइनॉस का विमान (एक्सवाई 896) लखनऊ एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। विमान को जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर ये विमान उतारा गया। इसके कारण लखनऊ से वापस सुबह 6:30 बजे दम्माम जाने वाला विमान (एक्सवाई 897) 8 घंटा देरी से दोपहर 2:25 बजे रवाना हो सका। दिल्ली से दोपहर 2:35 बजे आने वाला इंडिगो का विमान (6ई 2172) रद्द कर दिया गया।

सुबह 10:40 बजे पटना जाने वाला इंडिगो का विमान (6ई 6902) 1 घंटे देरी से रवाना हुआ। शाम 4 बजे बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (आईएक्स 2718) शाम 6:15 बजे, रात 8:10 बजे दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस (आईएक्स 1119) 30 मिनट देरी से 8:40 बजे उड़ान भर सका। दोपहर 2:55 बजे पुणे जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (आईएक्स 1118) आधा घंटा देरी से 3:25 बजे रवाना हुआ।

शाम 7:20 बजे दिल्ली जाने वाला इंडिगो का विमान (6ई 5072) एक घंटा देरी से 8:20 बजे, शाम 8:10 बजे दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (आईएक्स 1119) एक घंटा देरी से रात 9:10 बजे और रात 9:35 बजे बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (आईएक्स 2734) एक घंटा देरी से 10:35 बजे उड़ान भर सका। बेंगलुरु से दोपहर बाद 3:30 बजे आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (आईएक्स 2717) शाम 5:15 बजे पहुंचा।

ये ट्रेनें की गईं निरस्त

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पी के सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण दृष्यता शून्य होने से ट्रेनों के संचालन में दिक्कत आ रही है। इस कारण 55074 बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 55073 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित विशेष, 55056 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 55055 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 55036 गोरखपुर कैंट-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी, 55035 सीवान-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी, 55037 सीवान-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी, 55038 थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी, 55098 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी, 55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी, 55048 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी, 55047 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेंगी।

यह भी पढ़ें:-BPSC Protest: प्रशांत किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाली कराया धरना स्थल, समर्थकों ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप

 

ताजा समाचार

दिल्ली: राष्ट्रीय स्मृति परिसर में बनेगा प्रणव मुखर्जी का स्मारक, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने PM मोदी को कहा- थैंक्‍यू
पीलीभीत: उत्पीड़न से तंग आकर महिला सिपाही के बेटे ने दी थी जान !
क्या ‘AAP’ दिल्ली में लगा सकती है ‘हैट्रिक’? जानें उसकी ताकत और कमजोरियों का विश्लेषण 
कासगंज: अंत्योदय एक्सप्रेस के नहीं खुले गेट, चिल्लाते रहे यात्री...जानिए पूरा मामला
बाराबंकी: जमीनी विवाद में व्यक्ति ने बड़े भाई की फावड़े से प्रहार कर की हत्या, गिरफ्तार
बहराइच: पुलिस ने रेहड़ी और पटरी से दुकानदारों को हटाया, दुकान संचालकों ने डीएम को ज्ञापन देकर की ये मांग