बहराइच: आपत्तिजनक नारेबाजी में गिरफ्तारी न होने से नाराजगी, राष्ट्र धारक दल ने दिया धरना...CM को भेजा ज्ञापन 

बहराइच: आपत्तिजनक नारेबाजी में गिरफ्तारी न होने से नाराजगी, राष्ट्र धारक दल ने दिया धरना...CM को भेजा ज्ञापन 

नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के नानपारा नगर में बीते सात अक्टूबर को समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए हजारों की संख्या में एकत्र होकर विरोध जताया था। उस मामले में एक हजार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया था, लेकिन अभी तक एक आरोपित गिरफ्तार नहीं हुआ है। जिसके विरोध में मंगलवार को राष्ट्र धारक दल के सदस्यों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

कोतवाली नानपारा के सुनार गली में 7 अक्टूबर को गांधी पार्क क्षेत्र में हुई घटना पर कार्रवाई की मांग की गई। जहां हजारों की उन्मादी भीड़ ने 12 वर्षीय दिव्यांश सोनी पुत्र महेंद्र के घर के बाहर "गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा" जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए थे। भीड़ द्वारा बच्चे को सौंपने की मांग की गई। जिससे परिवार और गली के अन्य निवासियों पर हमले की आशंका थी। पुलिस ने समय रहते भीड़ को नियंत्रित किया, लेकिन घटना के तीन महीने बीतने के बावजूद दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसके विरोध में मंगलवार को नगर में राष्ट्र धारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सभी आपत्तिजनक नारा लगाने वाले लोगों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। 

WhatsApp Image 2025-01-07 at 19.26.42_1f90dc09

प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सुरेश वर्मा को दिया गया। ज्ञापन में गांधी उद्यान में अवैध अतिक्रमण हटाने और वहां महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस व भगत सिंह की प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग भी शामिल थी। इस दौरान रामचंद्र चौधरी (प्रभारी), अमित सोनी (नगर अध्यक्ष), राजकमल मिश्रा (विधानसभा अध्यक्ष, नानपारा), हेमंत श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष), सुधीर सोनी (उपाध्यक्ष) समेत अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बहराइच: बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण, SDM और CO की मौजूदगी में हुई कार्रवाई