पीलीभीत: युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो भड़के परिजनों का हंगामा
पूरनपुर, अमृत विचार। युवक की हत्या के मामले से जुड़ी एक फुटेज सामने आने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए परिजन कोतवाली के सामने पहुंचे और जाम लगाकर नारेबाजी की गई। जाम खुलवाने को लेकर कोतवाल और मृतक के परिजनों में धक्का मुक्की हुई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में छोड़ दिया गया। कोतवाल और परिजनों के बीच धक्का मुक्की के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
नगर के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा के रहने वाले बृजेश सिंह का बेटा सागर सिंह 27 दिसंबर 2024 को लापता हो गया था। रविवार को उसका शव पकड़िया चौराहे के पास नाले में क्षतविक्षत हालत में पड़ा मिला था। उसके बाद परिजनों ने कोतवाली गेट के बाहर सागर का शव रखकर प्रदर्शन किया था। सागर को उसके मोहल्ले का ही रहने वाला रजत लेकर आया था। परिजनों ने रजत पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसे लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मंगलवार दोपहर मृतक के परिवार वाले समेत कई लोग कोतवाली के बाहर सड़क पर बैठ गए। जिससे जाम लग गया। परिजन पुलिस पर आरोपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। जानकारी लगते ही कोतवाल नरेश कुमार त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शन करने वालों को समझाया। मगर परिजन चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने परिजन को हटाने का प्रयास किया। इसे लेकर पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों में धक्का मुक्की होने लगी। जिससे अफरा तफरी मच गई। इसी बीच कोतवाल नरेश कुमार त्यागी और एक युवक में झड़प हो गई। पुलिस ने सख्ती करते हुए उक्त युवक को पकड़ लिया। फिर दोनों तरफ से खींचतान होने लगी। पुलिस ने विरोध करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। इसी के साथ जाम खुला और सड़क पर आवागमन शुरू हो गया।
सीसीटीवी फटेज मिली..ईट से किए जा रहे वार
मोहल्ला लाइनपार साहूकारा के रहने वाले बृजेश सिंह का बेटा सागर सिंह 27 दिसंबर को लापता हुआ था। रविवार को उसका शव पकड़िया चौराहे के पास नाले में मिला। परिजन का कहना है कि आरोपी रजत ही सागर को लेकर आया था। तीन दिनों से आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। मंगलवार को मृतक के परिजन ने शव मिलने वाले स्थान के पास एक प्रतिष्ठान के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। उनका दावा है कि इस दौरान 27 अगस्त को देर रात का वीडियो फुटेज मिला है। जिसमें सागर के साथ एक युवक की मारपीट होती दिख रही है। वीडियो में दिखने वाले युवक ने सागर के साथ मारपीट की और उसे गिरा लिया। उसके सीने पर बैठकर पास में पड़ी ईंट से कई वार किए। इस वीडियो को देखने के बाद आशंका जताई है कि इसी के बाद सागर की मौत हुई है। उसका शव नाले में फेंककर आरोपी भाग गया होगा। वीडियो में मारपीट करने वाला आरोपी रजत होने का भी दावा किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी मंगलवार को वायरल होता दिखा। वहीं, पुलिस के हाथ भी लग गया। फिलहाल पुलिस इसे लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
बोले-पुलिस की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ
पुलिस और परिजन के बीच हुई खींचतान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इसे लेकर सीओ डॉ.प्रतीक दहिया की ओर से बयान जारी किया गया है। जिसमें बताया है कि मंगलवार को जब मृतक के परिजनों को यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, तो मृतक के परिजन संवेदनाओं में बहकर थाने के बाहर जाम लगाने का प्रयास कर रहे थे। हिरासत में लिये गये युवक को उनके सुपुर्द करने की बात कही जा रही थी, ताकि वह स्वयं अपने पुत्र की मृत्यु का बदला लें। इस पर मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया गया है। ये भी कहा है कि पुलिस की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। साक्ष्य के आधार पर वैद्यानिक कार्रवाई पूरनपुर पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: जाम से मुक्ति दिलाने को पार्किंग की मांग, हिंदू महासभा धरने पर...समाधान न होने पर चक्का जाम की चेतावनी