बदायूं: हाइवे पर कार-मैजिक में हुई भिड़ंत, दरोगा समेत छह घायल
गंभीर हालत में दरोगा को मुरादाबाद किया रेफर
बिल्सी, अमृत विचार। बिजनौर-बदायूं हाईवे पर गांव वैन ईट भट्टे के पास आमने-सामने हुई मैजिक और कार की टक्कर में दरोगा समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां नाजुक हालत होने पर दरोगा को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। घायल दरोगा थाना इस्लामनगर में तैनात हैं। दुर्घटना मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे हुई।
नगर के बिजलीघर चौराहे से एक टाटा मैजिक सवारियां भरकर बदायूं जा रहा था। हाईवे पर स्थित वैन ईट भट्टे के पास विपरीत दिशा से आ रही कार में भिड़ंत हो गई। कार में सवार दरोगा विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी गाड़ी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। इनके अलावा टाटा मैजिक में सवार डीजल विक्रेता नरेश चंद्र माहेश्वरी, मोहल्ला संख्या पांच होली चौक निवासी सोहनपाल पुत्र प्रेमराज, उनकी पुत्री मीना देवी पत्नी रघुवीर, अबी, उमेश पुत्रगण रघुवीर घायल हो गए। हाईवे पर दुर्घटना होने के बाद घायलो के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ ही देर में काफी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल दरोगा विनोद कुमार समेत सभी लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। सिर में चोट होने के कारण दरोगा विनोद कुमार को बेहतर उपचार के लिए मुरादाबाद को रेफर कर दिया गया। बाकी सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए के रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि मैजिक और कार दोनों ही तेज रफ्तार पर थे।
ये भी पढ़ें - बदायूं: रिश्तेदारी से लौट रहे युवकों को वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत