Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे में फंसीं 87 ट्रेनें, 1341 ने लौटाए टिकट, पूछताछ काउंटर पर लगी यात्रियों की भीड़

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे में फंसीं 87 ट्रेनें, 1341 ने लौटाए टिकट, पूछताछ काउंटर पर लगी यात्रियों की भीड़

कानपुर, अमृत विचार। कोहरे के कारण शुक्रवार को 87 ट्रेनें घंटों लेट आईं। प्रीमियम ट्रेन वंदेभारत भी लेटलतीफी का शिकार है। श्रमशक्ति, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी भी घंटों देरी से आईं। लेटलतीफी के कारण 1341 यात्रियों ने टिकट लौटाए, वहीं 52 यात्रियों को कनेक्टिंग रिजर्वेशन के कारण दूसरी ट्रेनों में सफर की छूट दी गई। स्टेशन पर टिकट वापसी और पूछताछ काउंटरों पर भीड़ लगी रही। 

कोहरे और धुंध के कारण लंबी दूरी के साथ शार्ट डिटेंस की ट्रेनें भी लेट रहीं। सेंट्रल स्टेशन पर टिकट लेकर सफर करने के लिए पहुंचे यात्री प्रतीक्षालय, लॉज फुल होने के कारण प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करते रहे। 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदेभारत 5 घंटे लेट, 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत 3.30 घंटे लेट, 12004 लखनऊ स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 3 घंटे लेट रही। 

12452 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 7:30 घंटे, 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 5 घंटे, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 9 घंटे, 14118 कालिंदी एक्सप्रेस 6 घंटे लेट रही। 12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटे, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 3 घंटे, 14024 कटरा सूबेदारगंज जम्मू मेल 5 घंटे, 64588 टूंडला कानपुर सेंट्रल मेमू 3 घंटे लेट रही। 04146 दिल्ली सूबेदारगंज कुंभ स्पेशल 5 घंटे लेट रही।

ये भी पढ़ें- कानपुर के बिठूर में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी: आर्टिफिशियल ज्वैलरी और 1500 रुपये की चांदी लेकर हो गए फरार