Kanpur Nagar Nigam Sadan 2024: नगर निगम ने अवैध विज्ञापनों पर कार्रवाई का लिया फैसला...अब चलेगा अभियान
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम ने अवैध विज्ञापनों पर कार्रवाई का फैसला लिया है। महापौर ने पार्षदों की शिकायत पर शहर में अभियान चलाकर ऐसे विज्ञापन पट हटाने के निर्देश दिये हैं जो बिना अनुमति लगे हैं और शुल्क नहीं जमा है। वार्ड 15 के पार्षद सौरभ देव ने सदन में नगर आयुक्त से शहर में विज्ञापन के नियम पूछने के साथ अवैध विज्ञापनों की भरमार का मुद्दा उठाया। इसी के बाद महापौर ने अधिकारियों को अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग्स हटाने का आदेश दिया।
स्मार्ट सिटी के विज्ञापनों की जांच
स्मार्ट सिटी के विज्ञापन भी जांच के बाद नियमानुसार न होने पर हटाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी के तहत शौचालयों के ऊपर होर्डिंग्स लगी हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी की गाइडलाइन है। उससे छेड़छाड़ हुई है, तो जांच कराई जाएगी।
पार्कों का सौंदर्यीकरण बड़ा मुद्दा, पार्षद भत्ता वृद्धि का प्रस्ताव भेजेंगे
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सदन की बैठक को विकासपरक बताते हुए कहा कि शहर में पार्कों का सौंदर्यीकरण बड़ा मुद्दा है। 700 पार्क हैं, जिससे दिक्कत है। अभियान चलाएंगे। सभी पार्क अच्छे होंगे। केस्को को रोड कटिंग की अनुमति से पहले बकाया लेंगे। सड़क को सही कराया जाएगा। सफाई कर्मचारियों की विसंगति एक माह में दूर करेंगे। गरीब बस्तियों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मुफ्त होगा। पार्षद भत्ता कम है, इसे बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजेंगे।
आज बहुत अच्छा सदन चला। सभी को बात रखने का मौका दिया गया। कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी है। शहर का चौमुखी विकास हो सके, इसके लिये सबको आगे आना होगा।- प्रमिला पांडेय, महापौर