कानपुर के बिठूर में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी: आर्टिफिशियल ज्वैलरी और 1500 रुपये की चांदी लेकर हो गए फरार

कानपुर के बिठूर में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी: आर्टिफिशियल ज्वैलरी और 1500 रुपये की चांदी लेकर हो गए फरार

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थानाक्षेत्र में चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। हालांकि सारी ज्वैलरी आर्टिफिशियल मिली। इस पर चोर आर्टिफिशियल ज्वैलरी और करीब 1500 रुपये की पुरानी चांदी ले गए। सूचना पाकर पहुंची बिठूर पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की।

टिकारा बाजार में समीर ज्वेलर्स नाम से दुकान है। जहां आर्टिफिशियल मिलती है। देर रात चोर लकड़ी के गेट में लगी लोहे की जंजीर को खोल कर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद वह आर्टिफिशियल ज्वैलरी और करीब 1500 रुपये की पुरानी चांदी ले गए। 

दुकानदार आजाद हुसैन ने बताया कि वह ज्यादातार गोल्ड व चांदी का सामान अपने घर पर रखते है। पुलिस का कहना है कि दुकान का लॉकर सुरक्षित है। चोर कोई भी गोल्ड का सामान नहीं ले जा पाए है। पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में साइबर ठगों ने ठगे 1.25 करोड़: किसी को शेयर में निवेश का दिया झांसा, कोई ऑनलाइन टॉस्क करने में फंसा