कानपुर में 'श्री राम' लिखी ईंट से सड़क बनवाई: ग्रामीणों ने किया हंगामा, बोले- एसडीएम से करेंगे ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनी के डंबर पुरवा गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रुकवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान भगवान राम के नाम लिखी हुई ईट का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रहा था। जिसका विरोध ग्रामीणों ने बीते दिन भी किया था।
लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए निर्माण कार्य कराना जारी रखा। जबकि प्रदेश में भगवान के मंदिरों को खोज कर निकाला जा रहा है। ऐसे में ठेकेदार ने मनमानी करते हुए भगवान श्री राम नाम की लिखी हुई ईंट सड़क पर लगवाई जा रही है। प्रभु राम हम सब के आराध्य है उनका अपमान हम सभी ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे।
हंगामे की सूचना मिलते ही टिकरा चौकी प्रभारी मौक़े पर पहुँचे और निर्माण कार्य में लगी हुईं ईटों को ग्राम प्रधान से कहकर हटवा दिया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। अंततः ग्रामीणों ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी ग्रामवासी एसडीएम महोदया को ज्ञापन देंगे और मनमानी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।