कानपुर में 'श्री राम' लिखी ईंट से सड़क बनवाई: ग्रामीणों ने किया हंगामा, बोले- एसडीएम से करेंगे ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

कानपुर में 'श्री राम' लिखी ईंट से सड़क बनवाई: ग्रामीणों ने किया हंगामा, बोले- एसडीएम से करेंगे ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनी के डंबर पुरवा गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रुकवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान भगवान राम के नाम लिखी हुई ईट का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रहा था। जिसका विरोध ग्रामीणों ने बीते दिन भी किया था। 

लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए निर्माण कार्य कराना जारी रखा। जबकि प्रदेश में भगवान के मंदिरों को खोज कर निकाला जा रहा है। ऐसे में ठेकेदार ने मनमानी करते हुए भगवान श्री राम नाम की लिखी हुई ईंट सड़क पर लगवाई जा रही है। प्रभु राम हम सब के आराध्य है उनका अपमान हम सभी ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

हंगामे की सूचना मिलते ही टिकरा चौकी प्रभारी मौक़े पर पहुँचे और निर्माण कार्य में लगी हुईं ईटों को ग्राम प्रधान से कहकर हटवा दिया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। अंततः ग्रामीणों ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी ग्रामवासी एसडीएम महोदया को ज्ञापन देंगे और मनमानी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में ट्रैफिक सिपाही से मारपीट: दबंगों ने वर्दी फाड़कर पीटा, बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहे थे आरोपी

 

ताजा समाचार

25 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म
कानपुर में रात 12 बजते ही चर्च में खुशियों के गीत गाए गए...एक दूसरे को गले लगाकर लोगों ने कहा मैरी Christmas
कानपुर में उपनिरीक्षक की पत्नी से आरोपी बात करने का बनाते दबाव: पति के ड्यूटी जाने के बाद महिला को अकेला पाकर खटखटाते दरवाजा
पीलीभीत: पीटीआर में शिकारियों की दस्तक, सर्च में मिला चीतल का शव
अमरोहा : पैदल मार्च निकालने पर कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्कामुक्की
महाकुंभ 2025 : 1400 वर्षों से चीनियों की पहली पसंद रहा है तीर्थराज प्रयागराज