मुरादाबाद : ठंड और कोहरे का कहर, नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन...रेंगकर चल रहे वाहन 

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से ठिठुर रहे लोग,गलन ने कंपाया

मुरादाबाद : ठंड और कोहरे का कहर, नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन...रेंगकर चल रहे वाहन 

मुरादाबाद। उत्तराखंड के पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और ठंडी हवा से लोग ठिठुर रहे हैं। बादल छाए रहने व दिन में भी घने कोहरे की धुंध से दृश्यता बेहद कम हो गई है। हाईवे पर वाहन रेंगकर चल रहे हैं। 

बादल छाए रहने से शनिवार को भी सूर्यदेव के दर्शन न होने और शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। लोग ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। सड़कों पर चहल पहल कम है। कड़ाके की ठंड से गर्म कपड़ों में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 9 डिग्री पर आ गया है। लोग हीटर, ब्लोअर के सहारे राहत पाने में लगे लोग हैं। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी बोर्डों के कक्षा 8 तक के स्कूलों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने अवकाश घोषित किया है।

वहीं सार्वजनिक स्थानों पर दिन में भी अलाव जलवाने का निर्देश  जिलाधिकारी अनुज सिंह ने नगर निगम और नगर निकायों के अधिकारियों को दिया है।

ये भी पढ़ें : अमीषा पटेल के खिलाफ चेक बाउंस में दर्ज होगी रिपोर्ट, 11 लाख रुपए एडवांस लेने के बाद भी कार्यक्रम में नहीं आई