IRCTC करायेगा बेंगलुरु समेत अन्य पर्यटन स्थलों की सैर, जानें कैसे करें आवेदन और लें फ्लाइट का मजा

IRCTC करायेगा बेंगलुरु समेत अन्य पर्यटन स्थलों की सैर, जानें कैसे करें आवेदन और लें फ्लाइट का मजा

लखनऊ, अमृत विचार: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) नव वर्ष पर बेंगलुरु और कई अन्य पर्यटन स्थल घुमाने का पैकेज लेकर आया है। यह पैकेज सात रात और आठ दिन का है। जिसमें मैसूर,ऊटी, कूर्ग और कोयंबटूर का भ्रमण कराया जाएगा । इस पैकेज के तहत 25 जनवरी को विमान से जाने वाले पर्यटक 1 फरवरी को फ्लाइट से वापस आ सकेंगे।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से बेंगलुरु जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी। जबकि वापसी की उड़ान कोयंबटूर से लखनऊ की होगी। खानपान, ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गयी है। यात्रा के दौरान श्रीरंगपटना, मैसूर पैलेस, बृंदावन गार्डन, चामुंडी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, दुबेरे हाथी कैंप, बहगमंडला, अब्बे झरना, ओंकारेश्वर मंदिर, बॉटनिकल गार्डन, ऊटी झील, गुलाब गार्डन, चाय संग्रहालय, डोड्डाबेट्टा पीक,आदियोगी शिव स्टेचू का भ्रमण कराया जायेगा ।

38100 से शुरुआत

एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 65900 रुपए, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 50600 रुपए, तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रू. 48500 रुपए होगा। वहीं माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे बेड सहित पैकेज का मूल्य 42300 रुपए और 38100 रुपए बिना बेड के भुगतान करना होगा।

इन नंबरों पर भी कर सकते हैं जानकारी

सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये कार्यालय के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
लखनऊ-8287930911/9236391911/8287930902
कानपुर- 8287930927

यह भी पढ़ेः IHF Trophy Men's Handball: बांग्लादेश और कजाकिस्तान के साथ भिड़ेंगे भारत के धुरंधर खिलाड़ी, पहले दिन ही उज्बेकिस्तान ने मेजबान भारत को दी शिकस्त