ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में ऑनलाइन हुए पर्चे, जनरेट होगा UHID नंबर 

ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में ऑनलाइन हुए पर्चे, जनरेट होगा UHID नंबर 

लखनऊ, अमृत विचार: ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में अब मरीजों का ऑनलाइन पंजीकरण (पर्चा बनने) होने लगा है। ऑनलाइन पर्चे बनने के साथ ही मरीज का यूएचआईडी नंबर जनरेट हो जाएगा। जिसमें मरीज के इलाज से जुड़ी सारी जानकारी का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

साथ ही आभा एप के जरिए भी स्कैनर से पर्चे बनने शुरू हो गए हैं। पर्चे के साथ ही मेडिकोलीगल, भर्ती और छुट्टी की प्रक्रिया, मरीज के इलाज से जुड़ी जानकारी, जांच रिपोर्ट आदि भी ऑनलाइन ही दर्ज हो जाएगा। ऐसे में यदि किसी मरीज को दूसरे विभाग के डॉक्टर के पास रेफर किया जाएगा तो उसको सारे इलाज से जुड़े पेपर या दस्तावेज नहीं ले जाना होगा। डॉक्टर अपनी आईडी पर मरीज का ब्योरा देख सकेंगे। इससे अस्पताल में पेपरलेस काम होगा।

अस्पताल के वार्ड, इमरजेंसी व दूसरी सुविधाओं को ऑनलाइन जोड़ दिया गया है। इसी माह एक्सरे, पैथालॉजी और ऑपरेशन थियेटर को और एक दूसरे से ऑनलाइन जोड़ने की व्यवस्था कर दी जाएगी। इससे मरीज की खून की जांच, एक्सरे रिपोर्ट और ऑपरेशन में दिए गए इलाज का विवरण भी ऑनलाइन रहेगा।

अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया ऑनलाइन पर्चा बनने के दौरान मरीज की यूएचआईडी नंबर बन रही है, जिससे मरीज का सारा विवरण ऑनलाइन दिखना शुरू हो चुका है। एक्सरे, पैथालॉजी और ओटी को ऑनलाइन जोड़ना बाकी रह गया है, जिसे इसी माह कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेः हिन्दी अकादमी ने घोषित किए पुरस्कार, 5 लाख का शलाका सम्मान