चार बेटियों और पत्नी की हत्या करने वाला फिर से भागने में कामयाब: Kanpur में बस अड्डे पर STF के पहुंचने से पहले हुआ फुर्र

चार बेटियों और पत्नी की हत्या करने वाला फिर से भागने में कामयाब: Kanpur में बस अड्डे पर STF के पहुंचने से पहले हुआ फुर्र

कानपुर, अमृत विचार। चार बेटियों और पत्नी की हत्या का आरोपी कानपुर में पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। आरोपी की लोकेशन कानपुर में मिली थी। लिहाजा एसटीएफ आरोपी का पीछा करते हुए लोकेशन के आधार पर झकरकटी बस अड्डे पर पहुंची लेकिन एसटीएफ के पहुंचने से पहले ही फरार होने में कामयाब रहा। 

लखनऊ के शरणजीत होटल में हुई पांच लोगों की हत्या का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। पुलिस ने आरोपी अरशद को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अरशद का पिता बदर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

बता दें, कुछ दिन पहले लखनऊ के होटल शरणजीत में पिता बदर के साथ मिलकर मां और 4 बहनों सहित पांच लोगों की हत्या करने वाला अरशद फिलहाल जेल में बंद है। पुलिस हत्या को लेकर अरशद से पूछताछ कर रही है, आरोपी से अभी हत्या के कारणों का भी पता नहीं लगा पाई है। अरशद शातिर अपराधी की तरह जेल में निश्चिंत होकर रह रहा है। वहीं मामले में अन्य आरोपी व अरशद का पिता बदर फरार चल रहा है। पुलिस को उसकी लोकेशन कानपुर में मिली थी, लिहाजा पुलिस टीम एसटीएफ के साथ कानपुर पहुंची। लेकिन बदर एक बार फिर से पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा और झकरकटी बस अड्डे पर पुलिस व एसटीएफ की टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। 

यह भी पढ़ें- कानपुर के सचिन की फिल्म 'ME, RAANI' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट, जानिए करियर बॉय से प्रोड्यूसर बनने की कहानी