Fatehpur में गो तस्करों की पुलिस से मुठभेड़: 2 आरोपी गिरफ्तार; एक को पैर में लगी गोली, आरोपियों से बाइक व हथियार बरामद
फतेहपुर, अमृत विचार। हथगाम थाना क्षेत्र के ढिंगवारा गांव के समीप गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस की तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक गो तस्कर के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से तमंचा, कारतूस व गोकशी में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद हुए हैं।
देर रात इंटेलिजेंस विंग प्रभारी अरुण चतुर्वेदी व हथगाव थाना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए ढिगवारा गांव के समीप जंगल में गोकशी करने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर एक गोवंश का बच्चा बंधा मिला, जिसे काटने के फिराक में दो गो तस्कर मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गो तस्करों को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया। अपने आप को पुलिस से घिरता देख गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
बचाव में पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू की जिसमें धाता थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर निवासी नईस (35) पुत्र आसन के बाए पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही गो तस्कर धराशायी हो गया। जबकि थरियांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी दूसरे गो तस्कर सैफी (20) पुत्र मैकू को पुलिस ने दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से घायल गो तस्कर को पुलिस ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया हैं। गिरफ्तार किए गए गो तस्करों के पास से पुलिस को दो तमंचा, कारतूस, दो मोटरसाइकिल व गोकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। दोनों गो तस्करों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।