रायबरेली: बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक, सनसनाती आई ट्रेन, फिर जो हुआ यकीन नहीं करेंगे आप

रायबरेली: बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक, सनसनाती आई ट्रेन, फिर जो हुआ यकीन नहीं करेंगे आप

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। बंद रेलवे क्रासिंग को पार करते समय अचानक ट्रेन आ जाने से बाइक सवार बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। जिससे बाइक रेल इंजन में फंस गई और दो किमी तक ट्रेन के साथ बाइक घसीटती रही। ट्रेन रुकने के बाद बाइक को बाहर निकाला गया।

यह हादसा ऊंचाहार प्रयागराज रेल खंड पर क्षेत्र के गांव दिगपाल का पुरवा मजरे अरखा के पास हुआ है। यहां पर पहले रेलवे क्रॉसिंग थी। कुछ साल पहले रेलवे ने इस क्रॉसिंग को बंद कर दिया। इसके बावजूद लोग इस क्रॉसिंग से पैदल आवागमन करते हैं। रविवार की दोपहर एक युवक बाइक को पैदल लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।

उसी समय कानपुर से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और जल्दबाजी में युवक की बाइक ट्रैक में उलझ गई। उसके बाद युवक बाइक को छोड़कर भाग गया। उधर ट्रेन आने पर बाइक इंजन में फंस गई और करीब दो किमी तक रेलवे ट्रैक में घसीटती रही। ट्रेन के लोको पायलट ने यह देखकर ट्रेन रोक दी और बाइक को इंजन से बाहर निकाला।

मामले की सूचना अधिकारियों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने बाइक को कब्जे में लिया है। उसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस बीच करीब आधा घंटा तक ट्रेन खड़ी थी। आरपीएफ प्रभारी राज बहादुर सिंह यादव ने बताया कि बाइक को कब्जे में लिया गया है, उसके स्वामी का पता लगाया जा रहा है। मामले में रेलवे अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

ताजा समाचार

लखनऊः 5 लाख उपभोक्ता झेलेंगे बिजली संकट, कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली
Bareilly: निलंबित लेखपाल साथी के साथ गिरफ्तार, पूर्व इंस्पेक्टर की मदद से जमीन पर किया था कब्जा
कानपुर में दरोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पहुंची थाने: बोली- गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया
कानपुर में सर्दी का सितम शुरू: अर्मापुर में अंगीठी तापते समय महिला की जलकर मौत, युवक और वृद्ध ने भी तोड़ा दम
कानपुर में निवेश कर राशि को दो गुना करने का दिया झांसा: ठग लिए 42 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला
अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर प्रहार, कहा- हर विभाग में हो रही लूट, भ्रष्टाचार चरम पर...