बधाईः स्पिन गेंदबाज प्रिया का अंडर-19 महिला वनडे टीम में चयन
रामनगर,अमृत विचार: नगर की 16 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी प्रिया आर्या का 4 जनवरी से बेंगलुरु में आयोजित होने वाली अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी के लिए प्रदेश की क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। डीडीसीएम कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी रामनगर की प्रतिभाशाली लेग स्पिनर का चयन उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम में हुआ है।
प्रिया ने जून 2024 में आयूष क्रिकेट एकेडमी देहरादून में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया और अमेनिटी क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर में आयोजित कैंप में अपनी जगह बनाई।
कैंप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद उन्हें 4 से 12 जनवरी तक बेंगलुरु में होने वाली वनडे प्रतियोगिता के लिए चुना गया। प्रिया के कोच मो. इसरार अंसारी ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से आती हैं, लेकिन उनकी क्रिकेट में शानदार प्रतिभा है। प्रिया एक उत्कृष्ट लेग स्पिनर गेंदबाज और राइट हैंड मिडिल ऑर्डर बैटर हैं। उत्तराखंड की टीम का पहला मुकाबला 4 जनवरी को मुंबई से होगा। इससे पूर्व प्रिया ने टी-20 प्रतियोगिताओं में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है।
प्रिया के चयन पर डीडीसीएम स्कूल की प्रधानाचार्या हेमा छिमवाल, नीरज छिमवाल, अतुल छिमवाल, दीपक शर्मा, इमरान हुसैन, शाह फैसल, अरविंद चौधरी, नवीन चंद्र जोशी, श्वेता मासीवाल, मोहन बिष्ट, मानवेंद्र कड़ाकोटी, दीप जोशी, यूनुस अंसारी, शादाब खान, अजीम अंसारी आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।