Barabanki News : रात में पढ़ाने के नाम पर बंधक बनाए जाते हैं छात्र, जांच अधिकारी हैरान
बाराबंकी, अमृत विचार : रानीबाग मजरे सिल्हौर गांव में कई वर्षों से बीआरसी पब्लिक स्कूल संचालित हो रहा है। बगैर मानकों के संचालित इस स्कूल के बारे में एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पत्र भेजकर जांच कराए जाने की मांग की थी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय की जांच के लिए राजकीय इंटर कॉलेज बनीकोडर के प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता को शुक्रवार को मौके पर भेजा गया, तो वह खुद अवाक रह गए। मौके पर तीन मंजिला भवन नजर आया। जिसमें बच्चे पढ़ाई करते दिखे।
स्कूल के भवन पर कोई बोर्ड लगा नहीं मिला। मौके पर मिले व्यक्ति ने अपना परिचय भोला प्रसाद द्विवेदी बताते हुए कहा कि वह विद्यालय का प्रबंधक और प्रधानाचार्य है। विद्यालय के प्रबंधक विद्यालय की मान्यता के कोई पेपर नहीं दिखा सके। हाईस्कूल में 80 बच्चे तो इंटर में 60 बच्चे नजर आए। मौके पर ग्रामीणों के आग्रह पर उन्होंने जब स्कूल का एक कमरा खुलवाकर देखा तो उसमें कई बच्चे पुवाल की ढेर पर पढ़ते तो कई सोते नजर आए। इन बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा रात में पढ़ाने के नाम पर बंधक की स्थित में रखते हैं।
विद्यालय की मान्यता न होने के कारण उन्होंने कुछ बच्चों को शारदा बाल विद्या मंदिर भवनियापुर खेवली तो कुछ बच्चों का गैर जनपद के सप्त सिंधु स्कूल में नामांकन करा रखा है। श्री गुप्ता ने बताया कि विद्यालय की जांच रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज कर मजिस्ट्रेटी जांच के लिए कहा जाएगा। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। विद्यालय जिस भवन में संचालित हो रहा था, वह अभी निर्माणाधीन ही है। मान्यता भी नहीं है। बच्चों का अयोध्या तक के विद्यालयों से फार्म भरवाया गया है। मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Barabanki News : पुत्र के खाते में भेजा सरकारी योजनाओं का पैसा