Lucknow News : पुलिस अभिरक्षा में ट्रेन से कूदकर भागा आरोपी 72 दिन बाद गिरफ्तार
एसटीएफ की टीम ने पॉलीटेक्निक चौराहे से पकड़ा, जीआरपी ने घोषित किया था 50 हजार का इनाम
मुंबई पुलिस ने कुशीनगर से किया था गिरफ्तार, चकमा देकर 23 अक्टूबर को भागा था आरोपी
लखनऊ, अमृत विचार : मुंबई पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूदकर भागे दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के आरोपी को एसटीएफ ने 72 दिन बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पॉलीटेक्निक चौराहे के पास से गिरफ्तार आरोपी पर जीआरपी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ ने बताया कि मुंबई पुलिस कुशीनगर से उसे गिरफ्तार किया था। 23 अक्टूबर को अभिरक्षा में मुंबई लेकर जाते समय लखनऊ से ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन से कूदकर भाग गया था।
एएसपी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी कुशीनगर के नंदलाल मनसा छापर का रहने वाला राकेश जायसवाल उर्फ राकेश जैसवार है। उसने मुंबई में काम करने के दौरान एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में मुंबई के पार्क साइट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। करीब एक साल बाद आरोपी को मुंबई पुलिस ने कुशीनगर से गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम अभिरक्षा में लेकर ट्रेन से मुंबई जा रही थी। 23 अक्टूबर को ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन पहुंची थी। इसी बीच राकेश ने पुलिसकर्मियों से लघुशंका की बात कही। इसके बाद ट्रेन के बाथरूम की तरफ गया। मौका देखते ही चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया। इस मामले में पुलिस टीम ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद जीआरपी एसएसपी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
ढाई माह तक हैदराबाद में छिपा रहा आरोपी
एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक आरोपी पुलिस अभिरक्षा में भागने के बाद लखनऊ से हैदराबाद चला गया था। वहां करीब ढाई माह तक छिपा रहा। इसके बाद कुशीनगर अपने गांव जाने के लिए हैदराबाद से लखनऊ पहुंचा था। जानकारी मिलते ही एसटीएफ की टीम ने पॉलीटेक्निक चौराहे से पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें:- Overspeeding in Lucknow : सड़क हादसों में ट्रेडर्स व्यवसायी समेत 2 की मौत