लखीमपुर खीरी : पांच दिन बाद सूर्य ने दिए दर्शन, निकली धूप मिली राहत

धूप निकलने से 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ अधिकतम तापमान

लखीमपुर खीरी : पांच दिन बाद सूर्य ने दिए दर्शन, निकली धूप मिली राहत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। पांच दिन से धूप का न निकलना लोगों को और परेशान कर रहा था। हालांकि इस बीच शुक्रवार सुबह निकली धूप ने सर्दी से निजात दिलाकर लोगों को काफी राहत पहुंचाई। हालांकि दिन में निकली धूप की वजह से शाम होते ही एक बार फिर से बढ़ी गलन मुसीबत बन गई।

पिछले पांच दिन से ठंड और गलन ने जिले वासियों को कंपकंपा रखा था। इससे दिन पर दिन पारे में गिरावट हो रही थी। शुक्रवार को दिन में निकली धूप से लोगों ने काफी राहत महसूस की। सूर्य देवता के दर्शन देने से शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहा। धूप में तेजी से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली। पांच दिन बाद सूर्य भगवान के दर्शन होने पर लोग घरों के बाहर व छतों पर जाकर धूप का आनंद लेते दिखे। वहीं, बाजारों की रौनक बढ़ गई। उधर, पार्क आदि में भी काफी चहल-पहल रही। उधर, राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर बच्चों से लेकर युवा धूप का आनंद  लेते हुए खेलने में मस्त रहे।

धूप खिलने के बाद बढ़ी गलन से पशु -पक्षी भी कांपे
पलिया कलां। तराई क्षेत्र की पलिया तहसील में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आम नागरिक से लेकर पशु- पक्षी तक बर्फीली हवाओं से बढ़ी सर्दी की गलन से कांप उठे हैं। पांचवें दिन शुक्रवार की दोपहर बाद कुछ समय के लिए सूरज दिखाई दिया और हल्की धूप निकली , इससे लोगों ने कुछ राहत पाई। लेकिन शाम 4:00 से पुनः सर्दी पड़ना शुरू हो गई , जिससे लोग कांप उठे। पलिया से दुधवा व भीरा जाने वाले मार्ग पर शारदा नदी के आगे सर्दी में ठिठुरते कई बंदरों को आपस में चिपट कर बैठे देखा गया। पशुपालकों ने पालतू जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए बोरों एवं अन्य कपड़ों से बनी झालें ओढ़ाकर सर्दी से बचा रहे हैं।  

निकली धूप लोगों के खिले चेहरे
भीरा। शुक्रवार को धूप निकली तो लोगों के चेहरे खिल उठे। दोपहर बाद अचानक धूप निकलने से मौसम साफ होने लगा तो लोग घरों से निकले और गली मोहल्ले में धूप का आनंद लिया। महिलाएं छतों पर गुनगुनी धूप का आनंद लेती देखी गई। शीतलहर से कापते बेसहारा पशु भी सड़कों पर धूप सके।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: प्रशासन को देख ढखेरवा चौराहा पर व्यापारी खुद हटाने लगे अतिक्रमण

 

ताजा समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, वह केंद्र व दिल्ली के बीच सहयोग का परिणाम: केजरीवाल
Etawah में ट्रक से सुंदरी प्रजाति के 528 कछुए बरामद: एक तस्कर गिरफ्तार, बांग्लादेश ले जा रहा था, शक्तिवर्धक दवाओं में होता है कछुओं का इस्तेमाल
UP में दोहरे हत्याकांड का आरोपित अहमदाबाद में गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50,000 रुपये का इनाम, जानें पूरा मामला
नेहरू के कार्यकाल में भारतीय क्षेत्र पर चीन ने किया था, कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार
दिल्ली चुनाव: प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे... BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान
चार बेटियों और पत्नी की हत्या करने वाला फिर से भागने में कामयाब: Kanpur में बस अड्डे पर STF के पहुंचने से पहले हुआ फुर्र