Barabanki News : पुत्र के खाते में भेजा सरकारी योजनाओं का पैसा
बाराबंकी, अमृत विचार : ग्राम पंचायत नन्दरासी में प्रधान द्वारा अपने पुत्र के खाते में विभिन्न मदों एवं योजनाओं का पैसा भेजकर गबन कर लिया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीण द्वारा की गयी थी। जिसकी जांच के बाद चार लाख 78 हजार की वित्तीय अनियमित्ता करके पैसों के गबन किये जाने का मामला सामने आया। जिस पर ग्राम पंचायत के सेक्रेट्री को गांव से हटा दिया गया है। डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने सचिव व प्रधान से जवाब तलब किया है।
विकासखण्ड फतेहपुर के ग्राम पंचायत नन्दरासी निवासी शशि कुमार ने ग्राम पंचायत में व्याप्त वित्तीय अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिस पर डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड-तीन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जांच सौंपी थी। जांच में पाया गया कि अन्त्योष्टि स्थल, नाली निर्माण, साफ-सफाई, इण्टरलॉकिंग, सचिवालय मेन्टेनेन्स, विद्यालय में मिट्टी पटाई कार्य समेत 27 कार्याें का चार लाख 78 हजार 343 रूपये ग्राम प्रधान राम निवास ने अपने पुत्र अजय कुमार के खाते में भेजकर भ्रष्टाचार किया गया है।
जिसमें साफ प्रतीत होता है कि वित्तीय नियमों का उल्लघंन व वित्तीय अनियमितता पाई गयी है। जिस पर डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ नीतेश भोंडले ने प्रधान व पंचायत सेक्रेट्री को पत्र देकर 15 दिनों के अन्दर जवाब तलब किया है। वहीं शुक्रवार को ग्राम पंचायत सेक्रेट्री बजरंगी प्रसाद को वहां से हटा दिया गया है। एडीओ पंचायत दुर्गा प्रसाद ने बताया कि नवागत सचिव ज्योति को नन्दरासी में तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-कुर्की अभियान : निगम के गृहकर और जलकल विभाग ने 08 भवनों से वसूले 11 लाख रूपये