Kanpur में स्कूटी स्टार्ट न होने पर पेट्रोल डालकर फूंका: गुस्साए युवक ने 500 रुपये की पॉलिथीन खरीदकर लगाई आग, जानिए पूरा मामला

Kanpur में स्कूटी स्टार्ट न होने पर पेट्रोल डालकर फूंका: गुस्साए युवक ने 500 रुपये की पॉलिथीन खरीदकर लगाई आग, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना हुई। जहां स्कूटी स्टार्ट न होने पर आक्रोशित हुए युवक ने अपनी ही गाड़ी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे वह धू-धूकर जलने लगी। घटना को अंजाम देकर क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई। जब तक आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। वहीं आरोपी मौके से भाग निकला जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।   
 
गोविंद नगर में पूर्व विधायक अजय कपूर के ऑफिस के ठीक पीछे मैदान में एक युवक शुक्रवार सुबह अपनी स्कूटी स्टार्ट कर रहा था, लेकिन काफी देर बाद भी चालू न होने के कारण वह आक्रोशित हो उठा। काफी देर तक चालू न होने पर युवक ने एक परचून की दुकान से पांच सौ रुपये की पॉलीथिन खरीदी और स्कूटी का पेट्रोल टैंक खोलकर आग के हवाले कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने जब तक कुछ समझ पाते युवक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। 

लेकिन किसी को उसलके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वह युवक कहां से आया और कहां जा रहा था। इसका पुलिस पता लगा रही है। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि स्कूटी की चेचिस से उसके स्वामी का पता लगाया जा रहा है। गाड़ी तो पूरी तरह से जल चुकी है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की से युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur के शास्त्री नगर बाजार में पार्किंग न होने से आए दिन होते विवाद, व्यापारी बोले- ग्राहक से ज्यादा उसका वाहन खड़ा कराने पर रहता ध्यान