लखीमपुर खीरी : नेपाल सीमा पर रास्तों की नाकेबंदी कर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

डॉग स्क्वायड की ली मदद, राहगीरों के पहचान पत्र देखे, संदिग्धों से की पूछताछ

लखीमपुर खीरी : नेपाल सीमा पर रास्तों की नाकेबंदी कर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कनाडा में बैठे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कुंभ मेले दहलाने की धमकी के बाद से पुलिस भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। वह किसी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं दिख रही है। शुक्रवार को सीओ निघासन कोतवाली तिकुनिया पुलिस, कस्टम के साथ नेपाल सीमा पर पहुंची। उन्होंने एसएसबी के साथ नेपाल जाने वाले रास्तों की नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया। आने-जाने वाले लोगों के पहचान पत्र देखे। तलाशी में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। पुलिस के इस अभियान से सीमा पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

पीलीभीत में खालिस्तानी तीन आंतकियों के एनकाउंटर और उसके बाद कनाडा में बैठे आतंकी गुरपवंत सिंह पन्नू की कुंभ मेले को दहलाने की धमकी के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। सीमा की सुरक्षा में लगी एजेंसियों के साथ ही तिकुनिया पुलिस भी लगातार सर्च अभियान चलाकर कड़ी निगहबानी कर रही है। शुक्रवार को सीओ निघासन महक शर्मा, कोतवाल तिकुनिया अमित सिंह भदौरिया और कस्टम अफसरों के साथ भारत नेपाल सीमा पर पहुंची। उन्होंने एसएसबी के साथ नेपाल जाने वाले रास्तों की नाकेबंदी कराई। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की गई। उनके पहचान पत्र देखे। संदिग्धों को रोककर उनके गांव के प्रधान आदि से उनका वेरिफिकेशन कराया। उसके बाद ही उन्हें आने-जाने दिया गया। तलाशी में डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई। सीओ और कोतवाल ने सीमावर्ती ग्रामीणों से भी संवाद किया। सीमा पर होने वाली गतिविधियों को लेकर उनसे जानकारी ली। कोतवाल अमित सिंह भदौरिया ने सीमा पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की। पुलिस की  इस कार्रवाई से सीमावर्ती गांवों में खलबली मची रही।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : दुधवा जंगल से जलौनी लकड़ी के नाम पर साल-साखू की हो रही तस्करी