कानपुर में पान दुकानदार की हत्या करने के आरोपी ईशू को पुलिस ने भेजा जेल: कड़ी सुरक्षा के बीच ड्योढ़ी घाट में हुआ अंतिम संस्कार
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के पुराने एयरपोर्ट के पास सिगरेट मांगने पर उधारी चुकाने की बात कहने पर दुकानदार की गले को कांच के टुकड़े से काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दूसरे दिन पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने ड्योढ़ी घाट पर मृ़तक का अंतिम संस्कार कराया।
अहिरवां के यादव नगर निवासी हर्ष विश्वकर्मा की पुराने एयरपोर्ट के पास पान की दुकान थी। रविवार देर रात मवइया मोड़ निवासी ईशू यादव नशे की हालत में दुकान पर आया और उधार में सिगरेट मांगने लगा था। इस पर हर्ष ने पहले की लाखों की उधारी चुकता करने की बात बोल दी। इस पर आरोपी ने काउंटर का शीशा तोड़कर कांच का चुकड़ा उसके गले पर वार कर हत्या कर दी थी।
सोमवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद हर्ष का शव घर पहुंचा तो परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे थे। साथ ही भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह चौहान ने हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास किया था। पुलिस से बहस करने पर उन्हें थाने में बैठा दिया गया था। जिससे नाराज होकर भाजपाइयों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया था। वहीं रात हो जाने की वजह से हर्ष का अंतिम संस्कार नहीं हो सका था।
मंगलवार सुबह पुलिस ने ड्योढ़ीघाट पर उसका अंतिम संस्कार करवाया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आपरेशन त्रिनेत्र कैमरों की मदद से हत्यारोपी ईशू यादव को चकेरी एयरपोर्ट पुलिया के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।