कासगंज : सरकारी जमीन पर कब्जा के लिए चल रहा था निर्माण कार्य, पुलिस ने रुकवाया

ग्रामीणो ने एसडीएम से की शिकायत, सुन्नगढ़ी के गांव के देवकली का मामला

कासगंज : सरकारी जमीन पर कब्जा के लिए चल रहा था निर्माण कार्य, पुलिस ने रुकवाया

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव देवकली में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा किए जाने के लिए चल रहे निर्माण कार्य की शिकायत उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल से की। उनके निर्देश पर पुलिस ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया।

गांव देवकली में ग्राम समाज की जमीन पर सरकारी स्कूल के खेल का मैदान। जिस पर बच्चे खेलते हैं। इस जमीन पर गांव के लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के लिए निर्माण कार्य शुरु कराया गया। जिसकी शिकायती कुछ ग्रामीणों ने पटियाली के उपजिलाधिकारी से कर दी। ग्रामीणों ने जानकरी दी कि सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर कुछ लोग नवीन निर्माण कार्य करा रहे हैं। अवैध कब्जे की शिकायत को उपजिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने थानाध्यक्ष सुन्नगढ़ी को निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए। वहीं राजस्व निरीक्षक को मौका मुआयना कर आख्या देने के लिए निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया है। उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल ने बताया कि राजस्व निरीक्षक से आख्या मांगी गई है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज चंदन हत्याकांड: छह साल 11 महीने बाद एनआईए कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, 28 को उम्रकैद