Road accident in Rajasthan : ट्रक ने टेम्पो में मारी टक्कर, पांच की मौत, 8 घायल

Road accident in Rajasthan : ट्रक ने टेम्पो में मारी टक्कर, पांच की मौत, 8 घायल

अमृत विचार, जयपुर।  राजस्थान के उदयपुर जिले में शुक्रवार को एक ट्रक ने एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें टेंपो सवार चार महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। 

उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर गोगुंदा-पिंडवाड़ा के पास उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 

उन्होंने बताया कि सालेरिया गांव से सवारियां लेकर टेंपो जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि चालक ढलान पर ट्रक को रोक नहीं सका, जिससे यह हादसा हुआ। टेंपो में 13 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि चारों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हादसे में घायल आठ लोगों को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पुष्पा गरासिया (40), मंजूबाई गरासिया (25), कस्तुबाई गरासिया (45), ममता गरासिया (22) और उनके बेटे तुमाराम (2) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : कचरे से बनेगी बिजली, साउथ कोरिया ने बढ़ाया हाथ

ताजा समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, वह केंद्र व दिल्ली के बीच सहयोग का परिणाम: केजरीवाल
Etawah में ट्रक से सुंदरी प्रजाति के 528 कछुए बरामद: एक तस्कर गिरफ्तार, बांग्लादेश ले जा रहा था, शक्तिवर्धक दवाओं में होता है कछुओं का इस्तेमाल
UP में दोहरे हत्याकांड का आरोपित अहमदाबाद में गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50,000 रुपये का इनाम, जानें पूरा मामला
नेहरू के कार्यकाल में भारतीय क्षेत्र पर चीन ने किया था, कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार
दिल्ली चुनाव: प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे... BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान
चार बेटियों और पत्नी की हत्या करने वाला फिर से भागने में कामयाब: Kanpur में बस अड्डे पर STF के पहुंचने से पहले हुआ फुर्र