बदायूं : बिल चेक करने गए लेखाकार से मारपीट कर बनाया बंधक, रिपोर्ट दर्ज
नलकूप विभाग के खंडीय लेखाकार की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
बदायूं, अमृत विचार। कार्यालय के बिल बाउचर चेक करने पहुंचे नलकूप विभाग के खंडीय लेखाकार से तीन लिपिकों ने अभद्रता की। आरोप है कि मारपीट करके बंधक बना लिया। लेखाकार तकरीबन एक घंटे के बाद छूटा और पुलिस को तहरीर दी। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
आगरा के सिकंदरा स्थित आवास विकास निवासी ह्रदयेश पुष्कर पुत्र राजेंद्र पुष्कर वर्तमान में बदायूं के आवास विकास में रह रहे हैं। वह नलकूप विभाग के खंडीय लेखाकार पद पर तैनात हैं। उनका आरोप है कि 24 दिसंबर दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे वह नलकूप निर्माण खंड बदायूं के कार्यालय में बिल बाउचर चेक करने गए थे। उन्होंने कार्यालय में तैनात लिपिक अतुल शर्मा से संबंधित अभिलेख दिखाने को कहा। आरोप है कि वहां मौजूद अन्य लिपिकों ने अतुल शर्मा का पक्ष लिए और उग्र हो गए। प्रारुपकार चैतन्य, अतुल शर्मा व रमेश ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। कार्यालय में बंधक बना लिया। वह तकरीबन एक घंटे के बाद वहां से जान बचाकर भागे। आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता सुनील चौधरी के कहने पर यह घटना की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानबूझकर अपमानित करने, चोट पहुंचाने, सम्मान को नुकसान पहुंचाने, गलत तरीके से बंधक बनाने की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : जांच में दोषी पाए जाने पर सदर कोतवाल राकेश कुमार निलंबित