Ambedkarnagar News: टीकाकरण में लापरवाही पर आशा बहू बर्खास्त और एएनएम निलंबित

Ambedkarnagar News: टीकाकरण में लापरवाही पर आशा बहू बर्खास्त और एएनएम निलंबित

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जनपद के टांडा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिहरोजपुर में टीकाकरण के बाद तीन माह के जुड़वां बच्चों की मौत हो गई। इस मामले में मृतक बच्चों के परिजनों ने मामले की शिकायत किया। जांच में लापरवाही मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार ने आशा बहू सरोज यादव को बर्खास्त कर एएनएम सीमा वर्मा को निलंबित कर दिया। वहीं टांडा सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश वर्मा को स्थानांतरित कर दिया है।

बता दें कि मामला टांडा तहसील के ग्राम पंचायत बिहरोजपुर का है। जहां बीते 26 दिसंबर को टीकाकरण के लिए शिविर लगा था। गांव निवासी अनिल कुमार के तीन माह के जुड़वां बेटों रीति और रियांश को वहीं पर ओपीवी, पेंटा-1, रोटा-1, पीसीबी टीका लगाया गया। 27 दिसंबर की शाम पांच बजे रियांश की घर पर ही मौत हो गई। उस समय टीकाकरण को लेकर शिकायत नहीं की गई।

बीते एक जनवरी की रात को रीति की भी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन टीकाकरण पर सवाल उठाने लगे। गुरुवार को अनिल की शिकायत पर अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ, डिप्टी सीएमओ डॉ. आशुतोष सिंह मामले की जांच के लिए गांव पहुंचे। सीएमओ बोले : सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया की जांच में प्रथम प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर आशा बहू सरोज यादव को बर्खास्त और एएनएम सीमा वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं टांडा सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश वर्मा को स्थानांतरित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी और सीएमओ ने परिजनों से की मुलाकता, बढ़ाया ढांढस

 जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तहसील टांडा के ग्राम पंचायत बिहरोजपुर में दो नवजात शिशुओं जुड़वा बच्चों की असामायिक मृत्यु की सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी टांडा और अन्य अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ मौके पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। जिलाधिकारी ने बच्चों के परिजन को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के साथ खाद्यान्न और पौष्टिक आहार भी प्रदान किया। उन्होंने परिवार को पक्का मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास से भी आच्छादित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों के असामायिक मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसी के साथ ही अचानक बच्चों के असामायिक मृत्यु के विभिन्न पहलुओं पर जांच भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार द्वारा टीम गठित कर कराई जा रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी घटना न हो।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : कचरे से बनेगी बिजली, साउथ कोरिया ने बढ़ाया हाथ

 

ताजा समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, वह केंद्र व दिल्ली के बीच सहयोग का परिणाम: केजरीवाल
Etawah में ट्रक से सुंदरी प्रजाति के 528 कछुए बरामद: एक तस्कर गिरफ्तार, बांग्लादेश ले जा रहा था, शक्तिवर्धक दवाओं में होता है कछुओं का इस्तेमाल
UP में दोहरे हत्याकांड का आरोपित अहमदाबाद में गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50,000 रुपये का इनाम, जानें पूरा मामला
नेहरू के कार्यकाल में भारतीय क्षेत्र पर चीन ने किया था, कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार
दिल्ली चुनाव: प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे... BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान
चार बेटियों और पत्नी की हत्या करने वाला फिर से भागने में कामयाब: Kanpur में बस अड्डे पर STF के पहुंचने से पहले हुआ फुर्र